Chhattisgarh News: रायपुर. रायपुर-जगदलपुर मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 के अंतर्गत केशकाल घाट पर होने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को राहत दिलाने के लिए जल्द ही 307 करोड़ रुपए की लागत से 11.38 किमी लंबाई के केशकाल फोरलेन बायपास का निर्माण किया जाएगा. केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी की मंजूरी के बाद लोक निर्माण विभाग ने निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारियां तेज कर दी हैं. बायपास निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही चल रही है. वहीं, वन विभाग द्वारा केशकाल बायपास के अंतर्गत पेड़ों की कटाई की जा रही है. लोक निर्माण विभाग के मुताबिक प्रस्तावित केशकाल बायपास मार्ग 4-लेन का होगा. इसकी कुल लंबाई 11.38 किमी में से 6.10 किमी भाग पहाड़ी क्षेत्र व 5.28 किमी का भाग समतल क्षेत्र से गुजरेगा.

प्रस्तावित केशकाल बायपास मार्ग में दो वृहद पुल (वायाडक्ट), 3 लघु पुल, 15 छोटी पुलिया, 2 मेजर जंक्शन, मार्ग की पूरी लंबाई में डिवाइडर व घाट में साइड ड्रेनेज का निर्माण किया जाएगा. वर्तमान केशकाल घाट में 10 खतरनाक मोड़ और घाट की औसतन चौड़ाई 7 से 9 मीटर है. प्रतिदिन लगभग 11 हजार वाहनों का आवागमन होता है. घाट में सड़क की चौड़ाई कम होने व खतरनाक मोड़ होने के कारण यात्रा करने में अत्यधिक समय लगता है और जाम की स्थिति बनती है. प्रस्तावित केशकाल बायपास मार्ग वर्तमान यातायात गणना के आधार पर 4-लेन बनाया जाएगा, जिसके निर्माण होने से आम जनता को घाट में जाम से निजात, वाहनों की गति में वृद्धि होने से समय की बचत के साथ ही सुगम व सुरक्षित यातायात की सुविधा प्राप्त होगी.