सुशील सलाम, कांकेर. कांकेर जिला के दुधावा बांध के निकट कर्क ऋषि पहाड़ी डोड्रा डोंगरी में लगभग 100 से अधिक बंदरों का झुंड फंस गया है. तेज बारिश और जल स्तर बढ़ने के कारण सभी बंदर ताक़रीबन तीन माह से टापू में फंसे हुए हैं. जिसकी खबर अब तक किसी को नहीं थी. तभी अचानक मच्छवारों ने धमतरी स्थिति जलसंसाधन विभाग को जानकारी दी. जिन्होंने कांकेर तलब किया.

सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम दुधावा डेम पहुंची. वहीं वन विभाग लगातार कोशिश कर रही है, लेकिन बंदरों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका है. भोजन की कमी के चलते सभी बंदरों के व्यवहार में भी परिवर्तन आ गया है.

वन परिक्षेत्र नरहरपुर के वन कर्मी मोटर बोट के जरिये बंदरों के लिए अमरूद, पपीता, सब्जियां, कद्दू आदि नियमित रूप से पहुंचा रहे हैं. बीते तीन दिनों से विभाग लगातार कोशिश में लगी है कि बंदरों को बाहर कैसे निकाला जाए.