अमित मिश्रा, रायपुर- माओवादियों के खिलाफ बस्तर में पुलिस द्वारा चलाए गए आॅपरेशन प्रहार में बड़ी सफलता मिलने का दावा किया जा रहा है. सुकमा के तोण्डामरका में आज हुई पुलिस-नक्सल मुठभेड़ के बाद नक्सल आॅपरेशन डी जी डीएम अवस्थी ने कहा है कि मुठभेड़ में 15-20 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है…डी एम अवस्थी ने आॅपरेशन की जानकारी मीडिया से साझा करते हुए  बताया कि सुकमा के जंगलों में 150 से 200 नक्सलियों के जमा होने का इनपुट मिला था, जिसके आधार पर आॅपरेशन प्रहार को एक्जीक्यूट किया गया.
1500 से ज्यादा जवानों के साथ इस आॅपरेशन को शुरू किया गया था. उन्होंने दावा किया है कि आॅपरेशन प्रहार से नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचा है..उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ शुरू हुआ ये आॅपरेशन अब तक का सबसे बड़ा आॅपरेशन रहा है…बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली के शव को बरामद कर लिया है, साथ ही बड़ी तादात में माओवादियों के हथियार जवानों को मिले हैं….
मुठभेड़ में पुलिस के पांच जवान भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें ग्राउंड जीरो से एय़रफोर्स के हेलीकाॅप्टर के जरिए रायपुर लाया गया, यहां के रामकृष्ण हास्पीटल के डाॅक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. खबर है कि एक जवान की स्थिति गंभीर बनी हुई. बताया जा रहा है कि जवान के गले में गोली लगी है..
डी एम अवस्थी ने कहा कि तोण्डामरका में नक्सलियों से मुठभेड़ अब भी जारी है. मुठभेड़ सुबह नौ बजे से चल रही है. इस ज्वाइंट आपरेशन में नक्सलियों के मिलिट्री बटालियन ने पहले सीआरपीएफ की बटालियन पर फायरिंग किया…इसके बाद सुरक्षा बलों की ओर से जवाबी कार्यवाही की गई….दावा किया गया है कि सुरक्षा बलों ने माओवादियों के हथियार बनाने की फैक्ट्री भी तबाह की है…डी एम अवस्थी ने कहा कि आठ मई के बाद सिक्युरिटी फोर्सेंस ने माओवादियों के खिलाफ कई आॅपरेशन लांच किया है….
इधर खबर है कि मुठभेड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय में आला अधिकारियों की बैठक लगातार जारी है, जिसमें नक्सल आपरेशन की अगुवाई कर रहे नक्सल डीजी डी एम अवस्थी, एय़रफोर्स कमांडर अजय शुक्ला, सीआरपीएफ आईजी देंवेंद्र चौहान समेत कई आला अधिकारी मौजूद हैं. मुठभेड़ को लेकर पुलिस मुख्यालय से लगातार निगरानी की जा रही है. साथ ही दिल्ली स्थित केंद्रीय गृह मंत्रालय को पल-पल की खबर अपडेट किये जाने की चर्चा है….