रायपुर। छत्तीसगढ़ बीजेपी की चल रही कार्यसमिति की बैठक खत्म हो गई है. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि ढाई साल बाद भी चुनावी घोषणा पूरा करने में सरकार असफल रही है. भूपेश सरकार के खिलाफ राजनीतिक प्रस्ताव पास किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के खिलाफ हमारे पास ढेरों मुद्दे है. आक्रामकता के साथ हम सरकार के विरोध में सड़कों पर आएंगे. गरीबों के लिए केंद्र के भेजे गए चावल भी सरकार बांट नहीं रही है. इसे लेकर हम प्रदेशभर के राशन दुकानों में आंदोलन करेंगे.

राज्य सरकार ने चावल बांटने में की गड़बड़ी

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सरकार की नाकामियों का हम पर्दाफाश करने में लगे हैं. केंद्र ने गरीबों के लिए चावल भेजा, लेकिन राज्य सरकार ने इसे बांटने में गड़बड़ी की है. हम प्रदेश भर के राशन केंद्रों में जाकर इसका हिसाब लेंगे. सोसायटियों में धान सड़ रहा है. इससे सरकार को इस साल बड़ा घाटा होगा. जिला स्तर पर हम इसकी जांच के लिए कमेटी बना रहे हैं. आवास योजना का लाभ राज्य के लोगों को नहीं मिल रहा है. इस सरकार में सबसे ज्यादा गरीब परेशान हैं. सरकार की नाकामियों को बीजेपी जनता के बीच लेकर जाएगी.

ये है बीजेपी का कार्यक्रम

  • 21 जून को विश्व योगा दिवस पर बीजेपी सभी मंडलों में योग कार्यक्रम का आयोजन करेगी.
  • 23 जून को श्यामाप्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर सभी जिलों में गोष्ठी होगी.
  • 25 जून को आपातकाल लगने के दिन को लेकर सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस होगी. गोष्ठी का भी आयोजन होगा.
  • कार्यकर्ताओं को ये बताया जाएगा कि आपातकाल क्यों और कैसे लगाया गया? गैर कांग्रेसी राजनीतिक कार्यकर्ताओं को कैसे निशाना बनाया गया.
  • 26 जून तक कायर्क्रम होंगे. बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण होंगे.

बैठक में ये नेता रहे मौजूद

बता दें कि इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश शामिल होने रायपुर आए थे. प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नबीन वर्चुअल माध्यम से उपस्थिति रहे. इसके अलावा प्रदेश कार्यसमिति में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, सरोज पांडेय, राम विचार नेताम, शिव रतन शर्मा , महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, नारायण चंदेल, किरण देव, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर सहित सांसद, विधायक, जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शामिल रहे.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material