रायपुर. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशा-निर्देशन के अनुरुप, पीसीसी चीफ भूपेश बघेल ने मंगलवार को दिलीप षडंगी को प्रदेश कांग्रेस साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नामांकित किये गये.

उन्होंने कहा कि दिलीप के द्वारा पार्टी के द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों को, प्रदेश में लोक-कला सांस्कृतिक से जुड़े लोगों के सर्वागीण विकास के लिये तत्परतापूर्वक कार्य करें एवं प्रकोष्ठ की मासिक गतिविधियों से प्रदेश मुख्यालय को अवगत कराते रहे है. संगठन में लोक-कला,  सांस्कृतिक से जुड़े सभी वर्गो को समाहित करते हुये एक पखवाड़े में प्रदेश कार्यकारिणी एवं जिलाध्यक्षों की सूची प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रस्तुत कर अनुमोदन प्राप्त किये.