रायपुर. छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल और वीर स्पोर्ट्स क्लब के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पेशेवर क्रिकेट प्रतियोगिता “छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग CPL-T20” का उद्घाटन आज अंबिकापुर, बिलासपुर के बाद भिलाई सेक्टर 1 क्रिकेट स्टेडियम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल द्वारा किया गया.

 प्रतियोगिता के आयोजक छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि उद्घाटन मैच हीरा सुपर पॉवर दुर्ग और एचटीसी भिलाई इंडियंस के मध्य खेला गया दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन 8 विकेट के नुकसान में बनाये जिसमें आशुतोष राजा ने 67 और विवेक पांडे ने 15 रनों का योगदान दिया। एचटीसी भिलाई इंडियन की ओर से शौकत अली ने 3,  रोहित तिवारी ने 2 विकेट हासिल किए। 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भिलाई इंडियंस की टीम 91 रन पर ऑल आउट हो गई, दुर्ग की और से बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अनूप सिंह ने 4 एवं अमित ने 3 विकेट प्राप्त किए.

  इस प्रकार यह मैच हीरा सुपर पावर दुर्ग ने 55 रनों से जीता लिया. मैन ऑफ द मैच आशुतोष राजा 67 रन और 1 विकेट के कर शानदार प्रदर्शन को चुना गया जिन्हे पुरस्कार भिलाई विधायक देवेंद्र यादव द्वारा दिया गया, टूर्नामेंट के उद्घाटन अवसर पर चैतन्य बघेल, देवेंद्र यादव, नीता लोधी, इंद्रजीत सिंह, अचल भाटिया, जुनैद ढेबर, सुमित सिंह, आलोक ठाकुर, ख्वाजा अहमद, राजेंद्र नाग, प्रमोद प्रभाकर, अजहर अली, पी राजेश, महेश बिसई, विवेक सिंह, नागेंद्र गुप्ता,  सहित सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी शामिल हुए.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-