सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड की परीक्षा ऑनलाइन कराने का फैसला लिया है. अब ऑनलाइन परीक्षा का निजी स्कूल विरोध कर रहे हैं. निजी स्कूल ने टेक्निकल विषयों की परीक्षा ऑफलाइन कराने की मांग की है. साइंस, गणित समेत तमाम तकनीकी विषयों की परीक्षा ऑफलाइन कराई जाए. शिक्षा विभाग को पुर्नविचार करने के लिए आग्रह करेंगे.
प्राइवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा यानी घर में उत्तर पुस्तिका भेज कर घर से परीक्षा लिया जाएगा. ये फैसला 12वीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनज़र गलत है. गणित, साइंस और तकनीकी विषय की परीक्षा ऑफलाइन लिया जाए यह आग्रह करते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण कम हो रहा है. अगले महीने तक परीक्षा लेने जैसे हालात हो जाएगा. ये तमाम तकनीकी विषय की बात है, तो इसमें मेहनत करने वाले, अच्छा पढ़ने वाले बच्चों के साथ अन्याय होगा. विश्वासघात होगा.
इसे भी पढ़ें- इस क्रिकेटर का छलका दर्द: फटे जूते की तस्वीर पोस्ट कर दिखाए हालात, प्यूमा कंपनी ने दिया स्पॉन्सरशिप
22 मई को छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 12वीं बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन कराए जाने का निर्देश जारी किया था. माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव व्हीके गोयल ने आदेश जारी किया था. जिसमें कहा गया था कि 1 जून से 5 जून तक छात्र प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका ले सकेंगे.
गाइडलाइन के मुताबिक 5 दिन के भीतर परीक्षार्थियों को अपनी उत्तर पुस्तिका जमा करानी होगी. यदि किसी छात्र ने 1 जून को उत्तर पुस्तिका लिया, तो उसे 6 जून को उत्तर पुस्तिका जमा करना होगा.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में रविवार को 3 हजार 306 कोरोना वायरस के मरीज सामने आए थे. जबकि 92 लोगों की कोरोना से मौत हुई. इस बीमारी से 7 हजार 232 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए.
इसे भी पढ़ें-
- ‘कांड’ करने वाले कलेक्टर रणबीर शर्मा: IAS का विवादों से रहा है नाता, कभी ACB ने रिश्वत लेते पकड़ा था, पढ़िए कब क्या हुआ ?
- NCPCR ने मुख्य सचिव को नोटिस भेजा, IAS रणबीर शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग
- पावर का नशा: नहीं थम रहा अफसरों का ‘थप्पड़’कांड, DM के बाद SDM ने दिखाई कुर्सी की हनक, कसकर जड़ा तमाचा फिर दी ये सजा, देखिए VIDEO
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक