रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने पशु चिकित्सा सहायक सर्जन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया 25 मई 2022 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट  psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 जून है.

योग्यता एवं आयु सीमा
74 पदों पर भर्ती की जाएगी. उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पशु चिकित्सा विज्ञान में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्मीदवारों की उम्र 21 से 30 साल के बीच होना चाहिए.

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. रिटन एग्जाम की तारीख ऑफिशियल साइट पर बाद में जारी की जाएगी.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल साइट  psc.cg.gov.in पर क्लिक करें. होमपेज पर दिए गए  Online Application के लिंक पर क्लिक करें. उम्मीदवार संबंधित पद के लिए Apply Online  पर क्लिक करें. जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करके आवेदन शुल्क का भुगतान करें. उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.