रायपुर। मध्यप्रदेश में हनी ट्रैप की तरह ही छत्तीसगढ़ में भी हनी ट्रैप का भंडाफोड़ के बाद कई अहम खुलासे हो रहे हैं. खुलासे ऐसे की होश उड़ जाए. राजधानी में कारोबारी को हनीट्रैप में फंसा कर करोड़ों रुपए वसूलने के मामले में पुलिस ने पूरा जाल बनाकर ट्रेप किया था. ब्लैकमेलिंग के रकम जब मांगे गए, तब पुलिस सिविल वर्दी में तैनात होकर आरोपी युवती प्रीति तिवारी को 50 लाख रूपए की डिलेवरी लेते हुए कचना रेलवे क्रासिंग के पास धर दबोचा.

इस हनी ट्रैप जैसे मामले में एक और चौकाने वाला खुलासा हुआ है. मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा प्रीति तिवारी अपने मंगेतर रिंकू शर्मा के साथ मिलकर यह ब्लैकमेलिंग का काम करती थी. प्रीति के भोपाल और दिल्ली में कनेक्शन होने की बात सामने आई है. मामले में मंगेतर समेत 4 और गुर्गे शामिल है जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. इन्हें गिरफ्तार करने के बाद कई औऱ परत दर परत हनी ट्रैप के तार जुड़ते जाएंगे. इसमें कही कोई और युवतियों की संलिप्तता तो नहीं है इसे पता लगाने की कोशिश में पुलिस लगी हुई है. पुलिस युवती से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इसका जाल और कहां कहां फैला हुआ है.

प्रीति अपने खूबसूरती की जाल में फंसाकर कारोबारी चेतन शाह से एक-एक कर करीब 1 करोड़ 38 लाख 51 हजार रुपए वसूल चुकी थी. इतना ही नहीं कारोबारी से दो कार वर्ना और ब्रेजा ब्लैकमेल कर ऐंठ चुकी थी. ब्लैकमेलिंग कर वसूले पैसों से ज्वेलरी खरीदी थी. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. कार भी जब्त किया गया है. अब पुलिस आरोपी प्रीति तिवारी के मंगेतर रिंकू शर्मा की गिरफ्तारी की कोशिशें की तेज कर दी है. देर रात से अभी तक लगातार युवती से पुलिस पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद और कई नए तथ्य सामने आ सकते हैं.

For Adult: Kourtney kardashian की Hot तस्वीरें

बता दें कि 2012 में फेसबुक से चेतन शाह की दोस्ती मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्रा प्रीति से हुई थी. कुछ दिनों की दोस्ती के बाद वह मुझसे मिलने रायपुर मेरे दुकान में आ गई. फिर इसके बाद कभी रायपुर कभी बिलासपुर में मुलाकात होती रही. सेक्स के दौरान अपने खुफिया कैमरे में अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और ब्लैकमेलिंग कर करोड़ो रुपए वसूले. डरा धमका कर मुंबई औऱ जगदलपुर घुमाने भी लेकर गई. धीरे धीरे प्रीति के डिमांड बढ़ती चली गई औऱ इसी डिमांड ने इसे ले डूबा.

BIG BREAKING: अब रायपुर में फूटा हनी ट्रैप का मामला, 1 करोड़ से अधिक के ब्लैकमेलिंग मामले में युवती गिरफ्तार !