रायपुर। छत्तीसगढ़ सड़क विकास निगम द्वारा प्रदेश में 2636 करोड़ रुपए की लागत के 767 किलोमीटर लम्बाई की 26 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है. इनमें से अब तक 616 किमी की 11 सड़कों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. शेष 15 सड़कें दिसम्बर 2020 तक पूर्ण हो जाएंगे. यह जानकारी लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने दी.

छत्तीसगढ़ रोड डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा पूर्ण किए जा चुके सड़कों में दुर्ग-धमधा-बेमेतरा 33.14 किलोमीटर, डोंगरगढ़-चिचोला 15.36 किलोमीटर, चैकी-चिल्हाटी-कोरचाटोला से महाराष्ट्र सीमा तक 22.21 किलोमीटर, चिचोला-छुरिया-कल्लू बंजारी से महाराष्ट्र सीमा तक 25.01 किलोमीटर, चिखली-पदुमतरा 15.89 किलोमीटर, ढ़ारा-ढेलकाडीह 19.44 किलोमीटर, सकरी गनियारी कोटा 21.79 किलोमीटर, जी.ई रोड से इंदामारा सुकुलदैहान ठेलकाडीह 20.02 किलोमीटर, घरघोड़ा लैलूंगा 22.69 किलोमीटर शामिल है। दिसम्बर 2020 तक पूर्ण होने वाले सड़कों में रायपुर रेल्वे स्टेशन तेलीबांधा से केन्द्री के मध्य छोटी रेल लाईन के स्थान पर एक्सप्रेस-वे तथा फ्लाई ओवर का निर्माण 12.32 किलोमीटर, अंबिकापुर रिंग रोड 10.80 किलोमीटर शामिल है.

इसके अलावा अंबिकापुर केरता जगन्नाथपुर प्रतापपुर 40.50 किलोमीटर, जांजगीर पामगढ़ 21.40 किलोमीटर, विश्रामपुर दतिमा 10 किलोमीटर, सीपत बलौदा उरगा मार्ग 41.26 किलोमीटर, बिरकोना पिपरिया मरका चुचरूंगपुर दाढ़ी उमरिया 30.27 किलोमीटर, पामगढ़ भिलोनी ससहा सोनसरी जोन्धरा लाहोद 31 किलोमीटर, सेलूद जांमगांव रानीतरई पाटन 40.52 किलोमीटर, कवर्धा रामपुर खम्हरिया 28.07 किलोमीटर, बरमकेला सोहेला 31.94 किलोमीटर, कारेसरा खम्हरिया सिल्हाटी 39.23 किलोमीटर, पसान पिपरिया कोडगार दूल्लापुर मोड 32.32 किलोमीटर, उरगा हाटी 46.70 किलोमीटर, तारा प्रेमनगर रामानुजनगर 50.24 किलोमीटर, लोहारा रेंगाडबरी जूनापानी चैकी 41.98 किलोमीटर और चिल्फी रेंगाखार साल्हेवारा मार्ग 60.80 किलोमीटर शामिल है.