रायपुर…लंबे इंतजार के बाद राज्य सहकारी निर्वाचन आयुक्त के पद पर पहली पदस्थापना कर दी गई है…रिटायर्ड एसीएस डीएस मिश्रा को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है,जो 1982 बैच के आईएएस अफसर थे और करीब डे़ढ साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे..इस पद के लिये कई रिटायर्ड आईएएस लाबिंग कर रहे थे, जिसमें आखिरकार डी.एस.मिश्रा ने बाजी मार ली…

राज्य सहकारी निर्वाचन अधिनियम के मुताबिक आयुक्त का पद मुख्य सचिव के समकक्ष होता है और इस पद पर ऐसे व्यक्ति की नियुक्ति का प्रावधान है,जिन्हें प्रशासन का लंबा अनुभव हो..इस पद पर सेवा की अधिकतम अवधि 5 साल या 65 वर्ष की आयु जो पहले हो,लागू होगी…इस लिहाज से डीएस मिश्रा करीब साढ़े तीन साल तक इस पद पर रह सकेंगे और इस दौरान सभी सहकारी चुनावों के संपूर्ण क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभालेंगे.