रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के ढाई साल पूरे होते ही मंत्रियों के जिले के प्रभार भी बदल गए हैं. प्रदेश में तीसरी बार मंत्रियों के जिले का प्रभार बदला गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डी.डी. सिंह आदेश जारी किया है. इससे पहले पहली बार 11 जुलाई 2019 और दूसरी बार 23 जून 2020 में मंत्रियों के जिले के प्रभार में फेरबदल किया गया था.

देखें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

  • मंत्री टीएस सिंहदेव को कवर्धा और बेमेतरा जिले का प्रभारी बनाया गया है.
  • मंत्री रविंद्र चौबे को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
  • मंत्री मो. अकबर को दुर्ग प्रभारी बनाया गया है.
  • मंत्री कवासी लखमा को बस्तर दंतेवाड़ा, बीजापुर,कोंडागांव नारायणपुर का प्रभार मिला है.
  • मंत्री शिव डहरिया को सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर की ज़िम्मेदारी.
  • मंत्री गुरु रुद्र कुमार को मुंगेली और सुकमा प्रभारी बनाया गया.
  • मंत्री जयसिंह अग्रवाल को बिलासपुर, जांजगीर और जीपीएम का प्रभार दिया गया.
  • मंत्री उमेश पटेल को बलौदाबाजार, जशपुर और बालोद का प्रभार मिला है.
  • मंत्री अमरजीत भगत को राजनांदगांव और गरियाबंद जिले का प्रभारी बनाया गया.
  • मंत्री ताम्रध्वज साहू को महासमुंद और कोरिया का प्रभार दिया गया है.
  • मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम को रायगढ़ और कोरबा का प्रभारी बनाया गया.
  • मंत्री अनिला भेडिया को उत्तर बस्तर कांकेर और धमतरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

देखें सूची-

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material