LALLURAM.COM EXIT POLLS: छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 2021 शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है. जिला प्रशासन ने बेहतरीन तरीके से मतदान संपन्न कराया. नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोटिंग चली. 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों के कुल 387 वार्डों में मतदान (municipal elections 2021) हुआ. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने 1037 मतदान केंद्र बनाए थे. साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई थी. इस बीच LALLURAM.COM ने हर एक मतदान केंद्र और निकायों जा जायजा लिया, जहां से अलग-अलग जानकारियां निकल कर सामने आई हैं.
यहां हुआ मतदान
- 4 नगरपालिक निगम : भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, और बिरगांव.
- 5 नगर पालिका परिषद : बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़.
- 6 नगर पंचायत : प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपट्टनम और मारो.
इसी प्रकार नगर पालिका निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 और 25, बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 और 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9, बसना के वार्ड क्रमांक 9, आमदी के वार्ड क्रमांक 14, कुरुद के वार्ड क्रमांक 1, मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 और थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 में उप निर्वाचन के तहत मतदान हुआ.
- LALLURAM.COM के सर्वे में नगर पालिका बैकुंठपुर में भाजपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. साथ ही निर्दलियों की भी अहम भूमिका है.
- नगर पालिका शिवपुर-चरचा में भाजपा मजबूत नजर आ रही है, जबकि निर्दलियों की बड़ी भूमिका देखने को मिल रही है.
- नगर पालिका सारंगगढ़ में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है. नगर पालिका रिसाली में भी कांग्रेस की स्थिति अच्छी दिख रही है.
- चरौदा नगर निगम में कांग्रेस की स्थिति बढ़िया है, यहां से कांग्रेस के लिए अच्छी खबर है.
- नगर पालिका खैरागढ़ में कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर है. पालिका को जीतने आसान नहीं दिख रहा है, क्योंकि जोगी कांग्रेस की भी इसमें अहम भूमिका मानी जा रही है.
- नगर पालिका जामुल में भाजपा मजबूत है, जबकि जोगी कांग्रेस की भी अहम भूमिका है.
बता दें कि छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में नगर निगम बीरगांव और भिलाई हाई प्रोफाइल निगम है, जिसको भेदना बीजेपी औऱ कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए आसान नहीं है. नगर निगम बीरगांव में कांग्रेस की स्थिति मजबूत है, लेकिन जोगी कांग्रेस की भी अहम भूमिका है.
वहीं अगर वहीं हाई प्रोफाइल निगम भिलाई की बात करें, तो ये रास्था बीजेपी के लिए आसान है, लेकिन इसमें कांग्रेस रोड़ा बनकर सामने उभर गई है. बीजेपी के लिए रण जीतना आसन दिख रहा है, मजबूत स्थिति में है, बावजूद इसके बीजेपी के बागी और निर्दलीय प्रत्यासी परेशानी बढ़ा सकते हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक