कांकेर/पखांजूर। निकाय चुनाव में परिणाम काफी बदलते दिख रहे हैं. कहीं बीजेपी बढ़त बनाते हुए जीत हासिल कर रही है, तो कहीं कांग्रेस बढ़त बनाकर जीत दर्ज कर रही है. लेकिन कांकेर जिले के पखांजूर नगर पंचायत के परिणाम की बात करें, तो यहां एक दिलचस्प नाजारा देखने को मिला है. निर्दलीय प्रत्याशी से हारते-हारते बीजेपी के वर्तमान अध्यक्ष जीत गए. दरअसल भाजपा के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्याशी के बीच टाई हुआ है. जिसमें लॉटरी निकालने के बाद भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष और प्रत्याशी की जीत हुई है.
पखांजूर नगर पंचायत में कांग्रेस 6 वार्डों में ही सिमत गई, जबकि बीजेपी 9 वार्डों पर बड़ी जीत दर्ज की है. यानी कुल मिलाकर देखा जाए तो बीजेपी यहां कांग्रेस भारी पड़ गई.
देखिए किस-किस प्रत्याशी की हुई जीत
वार्ड 01 – कांग्रेस
वार्ड 02 – भाजपा
वार्ड 03 – कांग्रेस
वार्ड 04 – भाजपा
वार्ड 05 – कांग्रेस
वार्ड 06 – भाजपा
वार्ड 07 – भाजपा – यहां बीजेपी के वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष और निर्दलीय प्रत्यासी के बीच टाई हुआ था. जिसमें लॉटरी निकालने के बाद भाजपा के वर्तमान अध्यक्ष और प्रत्याशी की जीत हुई.
वार्ड 08 – भाजपा
वार्ड 09 – कांग्रेस
वार्ड 10 – भाजपा
वार्ड 11 – भाजपा
वार्ड 12 – कांग्रेस
वार्ड 13 – कांग्रेस
वार्ड 14 – भाजपा
वार्ड 15 – भाजपा ने जीत दर्ज की है.
बता दें कि 21 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम, 38 नगर पालिका और 103 नगर पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ था. राज्य गठन के बाद पहली बार बैलेट पेपर से मतदान हुआ है. प्रदेश भर में पार्षद के लिए 2 हजार 840 पद पर मतदान हुआ. जिसके लिए 10 हजार 161 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनकी किस्मत का आज फैसला हो रहा है.
इसे भी पढ़ें-
BREAKING : लवन नगर पंचायत में निर्दलीयों ने भाजपा और कांग्रेस को चटाया धूल
BREAKING- डभरा नगर पंचायत पर कांग्रेस का कब्जा, बीजेपी को मिली करारी हार….
BREAKING : बारसूर नगर पंचायत में भाजपा को बहुमत, कांग्रेस की करारी हार निर्दलीयों से भी पीछे
BREAKING : मंत्री रविन्द्र चौबे के क्षेत्र में भाजपा का कब्जा, देवकर नगर पंचायत में कांग्रेस की हार