इस बार छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 1 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगा, जिसमें तीन छुट्टियां 5,6 और 7  को रहेगी, कुल मानसून सत्र में 8 बैठके होगी।

विधानसभा को इस बार तारांकित और अतारांकित कुल 1235 प्रश्न प्राप्त हुए हैं।

 जिस तरह इतने सारे प्रश्न प्राप्त हुए हैं उसे देखकर ऐसा लगता है, कि मानसून सत्र इस बार का हंगामेदार होगा.

विपक्ष हमेशा सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग करते आ रही है, लेकिन इस बार भी कम दिनों का सत्र रहेगा,  विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार विधानसभा सत्र को बहुत कम अवधि में करा कर जनहित के मुद्दों पर चर्चा कराना नहीं चाहती। 

 विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान सदन में वित्तीय कार्य के साथ-साथ शासकीय कार्य भी संपादित किए जाएंगे,ऐसे आसार लगाए जा रहे है कि किसानों के आत्महत्या एवं जोगी के जाति मुद्दे को लेकर विधानसभा हंगामे दार हो सकता है,