रायपुर। अमेरिका में रहते हुए भी अपनी मिट्टी की खुशबू को तरसते अप्रवासी ने हरेली गीत लिखी है. छत्तीसगढ़ की विभाश्री साहू अमेरिका में रहती हैं, वो तीज त्योहार शुरू होते ही अपनी मिट्टी की महक पाने आतुर हो गईं और अपने शब्दों में पिरोकर एक बहुत ही सुंदर हरेली गीत लिखी, जिसे उन्होंने बाल गायिका अनन्या नाग को भेजी.

अनन्या नाग जो की कक्षा 7वीं की छात्रा है. उन्होंने इस गाने को अपना स्वर दिया है और छत्तीसगढ़ की जनता से अपील की है कि हमें अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को भूलना नहीं है. हमें छत्तीसगढ़िया त्योहारों को मनाने में शर्म नहीं करना चाहिए. अपनी संस्कृति पर गर्व करते हुए इसे सभी को बताना चाहिए कि हमारी संस्कृति कितनी धनी है.

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में इस साल जल्दी होगी धान खरीदी, इस तारीख को होगा फैसला

अनन्या ने एक बार फिर अपने यूट्यूब चैनल अनन्या वाइस क्रीएशंस में हरेली-2021 त्योहार मनाने के लिए शानदार गाना प्रस्तुत किया है. इस गाने के अलावा आप Ananya voice creations par और भी हिंदी छत्तीसगढ़ी गाने सुन सकते हैं.

इसे भी पढ़े- एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल ने चलाई टीएस सिंहदेव के इस्तीफा देने की खबर, हड़कंप मचने के बाद जानिए सिंहदेव ने क्या कहा… 

“आगे आगे हरेली तिहार“ गीत को विभाश्री साहू (अमेरिका) ने बोल दिए हैं. गाने को परवेज़ खान ने संगीत दिया है. करिश्मा स्टूडियो और गाने में वीडियोग्राफी और डायरेक्शन हितेश देवांगन (रॉकट एंटर्टेन्मेंट) ने किया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus

इसे भी पढ़े- बड़ी खबर : जॉनसन एंड जॉनसन को सिंगल डोज कोरोना वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की मिली मंजूरी