अखिलेश जायसवाल,रायपुर। क्राइम 8pm में आज प्रदेश की 5 बड़ी खबरों की शुरुआत उस खबर से जिनके पास अपराधी इस उम्मीद से पहुँचते है कि उन्हें वो न्याय दिला देगा. लेकिन आज दूसरों को न्याय दिलाने वाला शख्स खुद न्याय के लिए भटक रहा है. lalluram.com में अपराध जगत की 5 बड़ी खबरें जो प्रदेश के हर हिस्से जानेंगे. पहली खबर बिलासपुर से-

दूसरों को न्याय दिलाने वाला तीन साल से खुद न्याय की लगा रहा गुहार…

बिलासपुर. जो कल तक दूसरों को न्याय दिलाता था वो आज खुद न्याय की गुहार लगा रहा हैं. तीन साल पहले वकील तुलाराम पटेल का अपहरण कर जान से मारने की कोशिश की गई, जहर पिलाया गया, चाकू से वार भी किया गया, लेकिन वकील किसी तरह उनके चंगुल से निकलकर भाग निकले और मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की. लेकिन पुलिस ने राजनीतिक रसूख के चलते अब तक आरोपी अम्बिका तिवारी, सीताकांत तिवारी और गिरीश शर्मा सहित पांच से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार नहीं किया है. अब इस मामले में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. मामला बिलासपुर जिले के सरकंडा थाने का है.

थाने में झूठा रिपोर्ट करना युवक को पड़ा भारी, अपराध दर्ज…

महासमुंद. जिले के थाना कोतवाली थाने से एक ऐसा मामला सामने आया जहां एक युवक ने अपने ही घर में चोरी कर डाला औऱ थाने में झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी. आरोपी ने वासुदेव मालेकर दादी के अलमारी से पैसा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. पुलिस ने जांच किया तो पोता ही चोर निकला. पुलिस को आरोपी के पास से 32 हजार रूपए बरामद हुआ है. जिसमें से 3 हजार का बकरा, 6 हजार में पत्नी का इलाज, 9 हजार शराब में खर्च कर दिया. अब आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है.

मुखबिरी की शक में नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या…

कांकेर. जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पुलिस की मुखबिरी की शक में नक्सलियों ने आदिवासी समुदाय के सुरेश हुपेंडी नाम के ग्रामीण की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद नक्सलियों ने शव के पास नक्सली बैनर और पर्चा फेंका है. मृतक सुरेश हुपेंडी आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के हिरनपाल गांव में अपने ससुराल में रहता था.

जिला जेल में बंद 420 के आरोपी विचाराधीन कैदी की मौत…

जांजगीर चांपा. जिले के जांजगीर जेल खोखरा में एक बार फिर एक विचाराधीन कैदी की मौत हो गई है. पुलिस कैदी की मौत हार्ट अटैक आने से होने की आशंका जता रही है. कोतवाली टीआई विवेक पांडेय के मुताबिक मृतक आरोपी 420 के अपराध में बीते 5 अगस्त 2018 से विचाराधीन निरुद्ध था. बुधवार सुबह उसके सीने में दर्द होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

अधिक शराब के सेवन से एक युवक की मौत…

रायगढ़. जिले के धरमजयगढ़ में कृष्णा नाम के युवक की शराब के अधिक सेवन करने से मौत हो गई. युवक शराब के नशे में रातभर घर से बाहर ठंड में पड़ा रहा और सुबह होने से पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना धरमजयगढ़ के पिपरमार मोहल्ले का है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है.