रायपुर। आज छत्तीसगढ़ को राज्य बने हुए 17 साल पूरे हो गए. 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया गया था. आज धूमधाम से राज्य का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ को बधाई दी है. पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया- ‘छत्तीसगढ़ के निवासियों को स्थापना दिवस की बहुत शुभकामनाएं। विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे छत्तीसगढ़’.
वहीं छत्तीसगढ़ के अलावा और 5 राज्यों का आज स्थापना दिवस है. मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, केरल और कर्नाटक का भी आज स्थापना दिवस है. इन राज्यों को भी प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके बधाई दी.
गौरतलब है कि आज छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू आ रहे हैं. वे पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी औद्योगिक परिसर में राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे. वहीं इस मौके पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. आज बॉलीवुड के मशहूर प्ले बैक सिंगर सुखविंदर भी अपनी संगीतमय प्रस्तुति देंगे.
छत्तीसगढ़ भारत का 26वां राज्य है. ये पहले दक्षिण कौशल कहलाता था, इसमें छत्तीस गढ़ थे, जिसके कारण बाद में इसका नाम छत्तीसगढ़ हो गया. अपने प्राचीन मंदिरों और पुरातात्विक महत्व के इमारतों के कारण ये प्रसिद्ध है.
साथ ही इसकी संस्कृति बहुत समृद्ध रही है. वैष्णव, शैव, शाक्त, बौद्ध संस्कृतियों का सभी कालों में प्रभाव भी रहा है.