रायपुर. आईएएस विकासशील गुप्ता ने आज छत्तीसगढ़ के नए मुख्य सचिव का पदभार संभाला। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी अधिकारी नियम के दायरे में रहकर काम करें। इस विषय पर राज्य के सभी कलेक्टर और विभागीय सचिवों को जल्द ही संदेश जारी किया जाएगा। वर्तमान परिवेश अधिकारियों को इस ओर इशारा कर रहा है कि वह अपना काम पूरे ईमानदारी के साथ करें। सिस्टम और नियम के दायरे में रहते हुए जो भी अधिकारी काम करेगा उसके ऊपर किसी भी तरीके की कठिनाई नहीं आ सकती है। इस वक्त प्रदेश में कुछ पुरानी चीजों को लेकर अधिकारियों के नाम सामने आए हैं, जिस पर जांच इत्यादि भी जारी है।
अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा योजनाओं का लाभ
नए मुख्य सचिव विकासशील ने कहा कि कई अलग-अलग बिंदुओं पर अध्ययन किया जाएगा, उसके बाद राज्य में क्या प्राथमिकताएं होनी है उसे तयकर सभी को जल्द सूचित कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य के विजन 2047 को सफल बनाने के लिए जो भी प्राथमिकताएं होंगी उस पर फैसला लिया जाएगा। इसके अलावा राज्य सरकार की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन ठीक तरीके से हो, राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके, इस तरफ भी कार्य किया जाएगा।

स्थानीय परिवेश को ध्यान में रखकर किया जाएगा काम
सीएस विकासशील ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव बनना मेरे लिए एक तरह से घर वापसी है। साल 2018 में जब केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गया था उसके बाद से ही वापसी की उम्मीद कम हो चुकी थी, लेकिन छत्तीसगढ़ शासन और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रयासों से आज राज्य के मुख्य सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया है। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कामकाज के तरीके अलग हैं। यहां स्थानीय परिवेश को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाएगा। हमारा प्रयास यही रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके।
राज्योत्सव में आएंगे पीएम मोदी, जल्द शुरू होगी तैयारी
उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव का बड़ा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले हैं। इसे लेकर भी तैयारी शुरू की जाएगी और सफल आयोजन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा, कामकाज के संचालन में जो नियम कानून बने हुए हैं उसमें मुख्य सचिव की एक भूमिका है। इसके अलावा नियमों से हटकर मुख्य सचिव कोई भी प्रयोग नहीं कर सकता है। अधिकारियों को कार्य करने के लिए अच्छे माहौल और उनके आइडिया को बेहतर तरीके से क्रियान्वयन करने का पूरा प्रयास रहेगा। सभी विभाग अपने काम ईमानदारी और बेहतर तरीके से करें। इसके बाद जितना भी प्रयोग में करना चाहता हूं सब अपने आप होते चले जाएगा।