रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीख़ों का ऐलान से आज हो जाएगा. आज शाम से आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने चुवान को लेकर अपनी तैयारी पूरी कर ली है. आयोग की ओर से मिल रही जानकारी के मुताबिक आयुक्त ठाकुर राम सिंह शाम 3 बजे प्रेसवार्ता कर चुनाव तारीख़ों की घोषणा करेंगे.

संभावना है कि दिसंबर महीने में मतदान की प्रकिया पूरी करा ली जाएगी. वहीं दो चरणों में चुनाव होगा. इसके साथ ही इस बार ईवीएम की बजाय मतपत्रों के साथ चुनाव होगा लिहाजा यह महत्वपूर्ण रहेगा. आपको बता दे कि कुल 168 निकायों में चुनाव होने हैं. इसमें 13 नगर निगम, 44 नगर पालिका और 111 नगर पंचायत शामिल है.