विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। जिले के नया बस स्टैंड इलाके में देर रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.  पेंड्रा थाना क्षेत्र में स्थित  ज्वेलर्स शॉप का ताला तोड़कर चोरों ने करीब 10 लाख से अधिक की ज्वेलरी उड़ा ले गए. घटना से पहले आरोपियों ने शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा बदल दी थी. जिससे उनकी तस्वीर कैमरे में कैद नहीं हो सकी.

ज्वेलरी शॉप में चोरी की सूचना मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. वही बिलासपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की टीम बुलाकर मामले की जांच कराए जाने की बात कही जा रही है.  घटना देर रात करीब 2 से 3 के आस-पास की है.

चोरों ने सनसाइन ज्वेलर्स में दाखिल होने से पहले दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी के कैमरे की दिशा को डंडे की मदद से बदल दी और बाद में कैची की मदद से शटर का ताला तोड़ दिया. दूसरे शटर को किसी जेक से उठाकर शटर तोड़ा और दुकान के अंदर दाखिल हो गए. करीब 10 लाख से अधिक की सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. वही दुकान के बाहर बगल में डिब्बे खाली कर फेंक दी.

हालांकि चोर दुकान की मुख्य तिजोरी तोड़ पाते उससे पहले ही दुकान के पीछे रहने वाले दुकानदार के परिजनों को कुछ गड़बड़ आशंका हुई. उन्होंने तत्काल घटना की जानकारी अपने रिस्तेदारो को दी. जब तक कोई दुकान तक पहुंचता उससे पहले ही चोर वहां से भाग निकले.

वही घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले की जांच के लिए बिलासपुर से डॉग स्क्वायड के साथ फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम को भी बुलाया है. टीम के आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी. अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक आरोपियों तक पहुंच पाती है.