रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आगाज आज राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम् और राजकीय गीत अरपा पैरी के धार के साथ हुआ. सदन में पहली बार छत्तीसगढ़ का अपना राजकीय गीत सुनाई दिया. सदन में मौजूद विधायकों ने वंदेमातरम् के बाद जब अरपा पैरी के धार को एक साथ गाया तो पूरा सदन गूँज उठा.

राजकीय गीत समाप्त होने के बाद कांग्रेस विधायक अमितेष शुक्ला सरकार को सलाह दी कि अरपा पैरी के धार गीत की अवधि को कुछ कम किया जाएगा. राष्ट्रगीय गीत की तर्ज पर ही राजकीय गीत की अवधि तीन मिनट से अधिक होनी चाहिए. उन्होंने यह राजगीत के दौरान खड़े होकर गाने के बाद कही.

आपको बता दे कि राज्य स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने डॉ. नरेन्द्र देव वर्मा की ओर से रचित जनमानस में लोकप्रिय गीत अरपा पैरी के धार को राज्यगीत घोषित किया था. बाद में इस कैबिनेट में विधिवत मंजूरी दी गई और यह निर्णय लिया गया कि हर शासकीय कार्यक्रम की शुरुआत प्रदेश में राजकीय गीत के साथ होगा.