सुजान सिंह, अमरवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है। आरोपी ने इज्जत की डर से महिला को रात के समय जंगल में बुलाया और फिर उसे मौत के घाट उतार दिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतिका साथ रहने का दबाव बना रही थी। इसी के चलते आरोपी ने महिला को मौत की नींद सुला दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, अमरवाड़ा थानांतर्गत सिंगोड़ी चौकी में बेटे ने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए गुमशुदा महिला की तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना मिली कि जंगल मे एक शव पड़ा हुआ है। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बनाकर शव को कब्जे में लिया। मृतिका के शरीर पर चोट और निशान मिले थे।

ये भी पढ़ें: लड़कियों की ड्रेस में ड्रग्स के साथ डॉक्टर गिरफ्तार: लोन लेकर करता था तस्करी, धंधा करते-करते खुद भी बन गया नशेड़ी, हरकतें जानकर पुलिस भी रह गई हैरान

पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया। अमरवाड़ा SDOP रविंद्र मिश्रा ने टीम बनाकर जांच शुरू की। सबूत एकत्रित कर शक के आधार पर मृतिका के ही ग्राम के एक युवक को बुलाया गया और पूछताछ की गई। पूछताछ में युवक ने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने बताया कि मृतिका के साथ मेरे प्रेम संबंध थे और वो मेरे साथ रहने का दबाव बना रही थी। इज्जत की डर से उसे जंगल में बुलाकर मार दिया और मृतिका का मोबाइल भी साथ लेकर भाग गया।

30 दिसंबर को मिला था महिला का शव

पुलिस ने आरोपी के पास से मृतिका का मोबाइल और जिस लकड़ी से हत्या की थी, उसे जब्त कर लिया है। अमरवाड़ा थाना प्रभारी राजेंद्र धुर्वे ने बताया कि 30 दिसंबर को दोपहर में ग्राम जमुनिया के जंगल में दो तीन दिन पुराना किसी महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिलती थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया। मृतिका की पहचान विनीता के रूप में हुई थी। बेटे दीपक धुर्वे बेटे की शिकायत पर अज्ञात आरोपी पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

ये भी पढ़ें: सख्ती के बाद भी शराबखोरी और अश्लीलता: न्यू ईयर की पार्टी में मदहोश हुए नाबालिग, पब में गंदे डांस का VIDEO वायरल

पांच साल से थे संबंध

जांच के दौरान पता चला कि मृतिका के गांव के संतोष यादव के संबंध थे, आखिरी बार भी मृतिका को संतोष के साथ देखने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने संदेही को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, जिसमें संतोष ने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि मृतिका से उसके करीब पांच साल से संबंध थे। वह साथ रहने का दबाव बनाती थी। लेकिन बदनामी की डर से आरोपी उसे अपने साथ नहीं रखना चाहता था। 26 दिसंबर की रात में संतोष ने विनीता को अपने पास बुलाया और जंगल में ले जाकर लकड़ी से पीट पीटकर हत्या कर दी। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m