शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज छिंदवाड़ा पहुंचे, यहां वे परासिया क्षेत्र के बड़कुही गांव पहुंचकर कफ सिरप की शिकार हुए मृत बालिका योगिता ठाकरे के परिजनों से भावुक मुलाकात की। इस दर्दनाक घटना में योगिता की मौत के पीछे छिपे दोषियों को बख्शा न जाने का सख्त निर्देश देते हुए सीएम ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। मुख्यमंत्री ने न्यूटन चिकली और परासिया का दौरा करने के बाद बड़कुही गांव का रुख किया, जहां उन्होंने योगिता के परिजनों से करीब आधे घंटे तक बातचीत की।
READ MORE: लल्लूराम की खबर पर मुहर: छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड, ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य हटाए गए, औषधि निरीक्षक समेत 3 अफसर सस्पेंड, CM डॉ. मोहन ने सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए निर्देश
इस दौरान परिवार के सदस्यों ने अपनी व्यथा सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। सीएम यादव ने संवेदना जताते हुए कहा, “हम इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी तरह की ढील बरती नहीं जाएगी। सरकार पीड़ित परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
14 बच्चों की जा चुकी है जानें
कोल्ड्रिफ कफ सिरप की घूंट से मध्य प्रदेश में 14 माताओं की गोदें सूनी कर दी है। जिनके उछल कूद घरों में रौनक रहती थी, वहां सिर्फ चीत्कार है। सरकार की कान परिवार की चीत्कार पहुंची तो जिले में कार्रवाई शुरू हुई। पहले कोल्ड्रिफ कफ सिरप को बैन किया गया है। साथ ही स्टॉक को सील किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें