शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में अवैध रूप से संचालित एक पैथोलॉजी लैब में बुधवार को जिला प्रशासन (district administration) की टीम ने छापेमार कार्रवाई की। यह लैब बिना किसी पैथोलॉजिस्ट के संचालित की जा रही थी और पैथोलॉजिस्ट के फर्जी दस्तखत से रिपोर्ट जारी की जा रही थी। जिसके बाद लैब को सील कर दिया गया है।

जिले के परासिया रोड में संचालित एडवांस पैथोलॉजी लैब (Advanced Pathology Lab operated) की रजिस्टर्ड पैथोलॉजिस्ट श्रुति जायसवाल (Shruti Jaiswal) ने 1 माह पहले इस लैब से इस्तीफा देकर अपना अमन खत्म कर लिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा सीएमएचओ (CMHO) को भी प्रस्तुत कर दिया था।

MP में दिनदहाड़े लूट: कंस्ट्रक्शन के नाम पर ठेकेदार को बुलाया, फिर कट्टा अड़ाकर सोने की चेन, मोबाइल और नगदी छीन ले भागे बदमाश, जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद भी उनके नाम से लैब में धड़ल्ले से टेस्ट सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे थे। इसकी शिकायत मिलने के बाद आनन-फानन में लैब पर छापेमार कार्रवाई करते हुए सील कर दिया। इस कार्रवाई से अन्य लैब संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है।

Read More : स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाईः अवैध रूप से संचालित मासग्रेट पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर सील, बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे 30 सेंटर

Read More : शशि थरूर के साथ selfie लेने की होड़: कार्यक्रम में पहुंचे कांग्रेस सांसद से सेल्फी लेने लगी महिलाओं की भीड़, कार तक नहीं छोड़ा पीछा, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus