रायपुर. भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने छत्तीसगढ़ प्रदेश में मतदाता जागरूकता के तहत चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम की मुक्तकंठ से सराहना की है. उन्होंने नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में आज प्रदेश के सभी संभागों के संभागीय आयुक्त,  पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों, पुलिस अधीक्षकों की बैठक के पहले मतदाता जागरूकता के सार्थक प्रयासों को दर्शाती रंगोली का अवलोकन किया. इस अवसर पर निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा एवं अशोक लवासा समेत भारत निर्वाचन आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से आए सभी आयुक्तों को बताया कि प्रदेश के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता के तहत विविध रोचक कार्यक्रमों का सतत आयोजन किया जा रहा हैं. इसमें मतदाता जागरूकता रैली, पेंटिंग, मानव श्रृंखला, स्कूल, कॉलेज स्तर पर भाषण, वाद- विवाद प्रतियोगिया, पंचायत और ग्राम स्तर पर भी नुक्कड़ नाटक और कला जत्था के माध्यम से युवा मतदाताओं को जागरूक करने पर विशेष तौर पर केंद्रित किया जा रहा है.

साहू ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी राज्य में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. खासतौर पर  युवा मतदाताओं को केन्द्रित करने के साथ सभी आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फेसबुक के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. रावत ने इन प्रयासों की बेहद सराहना की. उन्होंने शत -प्रतिशत मतदान के लिए युवाओं हेतु सोशल मीडिया के प्रयोग को उपयोगी और शानदार माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि इस दिशा में और भी बेहतर काम किया जा सकता है.