• सोनमणि बोरा, टी एस महावर और डी डी सिंह का नाम पैनल में शामिल
    टी एस महावर

    सोनमणि बोरा
  • चुनाव आयोग जल्द करेगा नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की पदस्थापना

रायपुर- छत्तीसगढ़ में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के लिए राज्य सरकार ने तीन नामों का पैनल तैयार कर लिया है। खबर है कि सोनमणि बोरा, टी एस महावर और डी डी सिंह के नाम का पैनल तैयार कर चुनाव आय़ोग को भेज दिया गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का दायित्व संभाल रही निधि छिब्बर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रही है, उन्हें रक्षा मंत्रालय में संयुक्त सचिव बनाया गया है,  लिहाजा उनकी जगह नई पदस्थापना की जानी है।

राज्य सरकार की ओर से भेजे गए पैनल में सोनमणि बोरा कर्नाटक और उत्तरप्रदेश के चुनाव में आबजर्वर की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। साथ ही सरगुजा और कबीरधाम में जिला निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी का सफलता पूर्वक निवर्हन किया है। लेकिन खबर है कि बिलासपुर चुनाव के दौरान ऐन वक्त पर उन्हें बगैर सूचना दिए चुनावी दायित्वों से मुक्त कर दिया गया था।

इधर टी एस महावर और डी डी सिंह प्रमोटी आईएएस हैं। डी डी सिंह पहले भी बतौर सचिव मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जिम्मा संभाल चुके हैं। हालांकि चुनाव आय़ोग की पहली पसंद डायरेक्टर आईएएस हैं, लिहाजा इन दो नामों पर भी आयोग सहमत हो इसकी संभावना कम ही है।

हालांकि देखना होगा कि तीन नामों के इस पैनल से ही आयोग किसी एक नाम का चुनाव करेगा या फिर इस पैनल को खारिज कर नए सिरे से पैनल भेजने राज्य सरकार को निर्देशित करेगा।