कर्ण मिश्र, ग्वालियर. विधानसभा चुनाव 2023 की मतगणना 3 दिसंबर को होने जा रही है. जिसको लेकर तैयारियां अंतिम दौर में चल रही हैं. खुद मध्य प्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन जगह-जगह तैयारी का जायजा लेने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में अनुपम राजन ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचे. जहां अनुपम राजन ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही स्ट्रांग रूम के बाहर बैठे राजनीतिक दलों से व्यवस्थाओं की संतुष्टि को लेकर बातचीत की.
अनुपम राजन ने स्ट्रांग रूम से EVM को मतगणना कक्ष तक लाने की व्यवस्था का भी जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ संभागीय कमिश्नर, एडीजी, कलेक्टर और एसपी सहित निर्वाचन ड्यूटी से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. उन्होंने मतगणना की तैयारियों से जुड़े कुछ आवश्यक निर्देश भी अधिकारियों को दिए.
अनुपम राजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए तैयारियों को लेकर कहा कि सुरक्षा के लिहाज से स्क्रीन लगी हुई है. चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. जिले की 6 विधानसभाओं के लिए 12 कमरा तैयार किए गए हैं. इस लिहाज से हर विधानसभा के लिए दो कमरे रहेंगे. जिनमें मतगणना होगी. संख्या के हिसाब से 14 से लेकर 21 तक टेबल बढ़ाई गई है. जहां-जहां पोस्टल वैलेट ज्यादा हैं, वहां पर उसके लिए टेबल भी बढ़ाई गई है. इसका फायदा यह हो भी होगा कि इसका परिणाम भी जल्द से जल्द मिलेगा.
अनुपम राजन ने कहा कि काउंटिंग में जो लोग हैं उनकी ट्रेनिंग भी पूरी कर दी गई है. 3 तारीख के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं. सभी जरूरी निर्देश यूं तो सभी जिम्मेदार अधिकारियों को मध्य प्रदेश में दे दिए गए हैं, लेकिन 30 तारीख को एक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक बार फिर चर्चा की जाएगी और मध्य प्रदेश में मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा होगी.
बालाघाट मामले को लेकर अनुपम राजन ने कहा कि बालाघाट की घटना मामले में स्ट्रांग रूम को खोलकर वहां पर जो पोस्टल मतपत्र थे उनकी छंटनी की गई थी, उन्हें विधानसभा वार जमाया गया था. यह पूरी कार्रवाई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई थी. यह सारे तथ्य रिकॉर्डेड हैं, लेकिन हां यह बात भी सच है की इस दौरान ARO के द्वारा कुछ प्रक्रियात्मक गलतियां की गई. जिनमें समय से पहले स्ट्रांग रूम खोलना, सूचना देने में देरी, यही वजह है कि इसके आधार पर कार्रवाई भी की गई है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल मतपत्र पूरी तरह सुरक्षित है, किसी को खोल नहीं गया है. किसी की गिनती नहीं हुई है. सिर्फ विधानसभा वार जमाया गया है और फिर उन्हें सभी की उपस्थिति में अलग-अलग बैग में रखकर सील कर दिया गया है, तो ये बात साफ है कि मत पत्रों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है.
मध्य प्रदेश की खबरों को पढ़ने के लिए लल्लूराम डॉट काॅम की इस लिंक पर क्लिक करें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक