नई दिल्ली. ऑटो मोबाइल सेक्टर में दुनिया की जानी-मानी कंपनी जनरल मोटर्स ने दिव्या सूर्यदेवरा को अपना मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) नियुक्त किया है. दिव्या कंपनी की पहली महिला सीएफओ बन गई हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि कंपनी की मौजूदा उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट फाइनेंस) 39 वर्षीय दिव्या एक सितंबर को चक स्टीवेंस का स्थान लेंगी. वह उपाध्यक्ष पद पर जुलाई 2017 से कार्यरत हैं. वह कंपनी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैरी बर्रा के मातहत काम करेंगी. फोर्ब्स के मुताबित बर्रा और दिव्या वाहन उद्योग में संबंधित इन शीर्ष पदों पर पहुंचने वाली पहली महिलाएं हैं. किसी भी अन्य प्रमुख वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी में महिला सीईओ या महिला सीएफओ नहीं हैं.

सूर्यदेवरा ने 2005 में जीएम जॉइन किया था. उन्होंने चेन्नई के मद्रास यूनवर्सिटी से कॉमर्स में बैचलर और मास्टर्स डिग्री ली है. हारवर्ड बिजनेस स्कूल से उन्होंने एमबीए किया है. वो 22 साल की उम्र में एमबीए के लिए हार्वर्ड बिजनेस स्कूल चली गई थीं.