जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. एक दिन पहले ही अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत कोरोना संक्रमित हो गई थीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में चले गए थे. अब उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.

गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि ‘कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा.’

 

इसके पहले सीएम गहलोत ने बताया था कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक). प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है. अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा.

बता दें कि कोरोना का कहर देश के हर राज्य में फैल गया है. कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी खतरनाक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा शामिल हैं. अब इस लिस्ट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हो गए हैं. इसके अलावा राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला समेत कई कांग्रेसी नेता कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

लॉकडाउन के चलते किसान बर्बाद, देखिए वीडियो-

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में 1 मई से टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत संभव नहीं- विकास उपाध्याय

इसे भी पढ़ें- आपदा में अवसर: मेडिकल स्टोर में दवाओं की कालाबाजारी, बिक रहा था नकली सैनिटाइजर, छापेमार कार्रवाई के बाद दुकान सील 

इसे भी पढ़ें- राजधानी के इस क्षेत्र में शुरु हुआ 24 बिस्तरों का ICU, 30 बेड का बन रहा ऑक्सीजन बेड

इसे भी पढ़ें- VIDEO: कोरोना सैंपल लेने पहुंची टीम को पिता ने टंगिया लेकर दौड़ाया, कहा- किडनी निकालते हो तुम लोग 

read more- Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack