रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शाम सबरी नगर में सड़क हादसे में घायल सुकमा के बाल गायक सहदेव दिरदो को बेहतर से बेहतर इलाज सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. सुकमा कलेक्टर विनीत नंदनवार को दिए हैं. मुख्यमंत्री ने सहदेव दिरदो की दुर्घटना पर दुख जताते हुए उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.

Serious head injury, preparation to refer Mekaz, Collector and SP also reached hospital | डॉक्टर बोले- वह होश में है; बादशाह ने मदद का भरोसा दिया, CM बघेल ने भी जाना हाल -

सोशल मीडिया पर बचपन का प्यार गाने से पूरे देश में बेहद पापुलर हुए सहदेव दिरदो की दुर्घटना पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने भी दुख जताया है. उन्होंने दूरभाष के जरिए सहदेव दिरदो के स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों को सहदेव का बेहतर इलाज करने के निर्देश भी दिए.

Jagdalpur News: सिंगर बादशाह से मिलकर सुकमा पहुंचे सहदेव का स्वागत - Naidunia.com

सहदेव दिरदो के दुर्घटना ग्रस्त होने की खबर मिलते ही कलेक्टर विनीत नंदनवार उन्हें देखने जिला अस्पताल पहुंचे. मुख्यमंत्री और उद्योग मंत्री के निर्देश के अनुसार सहदेव दिरदो को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज जगदलपुर ले जाया जा रहा है. गौरतलब है कि आज शाम को सुकमा के सबरी नगर में सड़क दुर्घटना के कारण सहदेव दिरदो के सिर में चोटें आई है.

भूपेश बघेल से मिला नन्हा गायक सहदेव,मुख्यमंत्री को सुनाया अपना हिट सॉन्ग बचपन का प्यार... - YouTube