पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जेल में कामकाज सुधारने के लिए अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग अलग जेलों के 25 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया। इस निर्णय के बाद पुलिस विभाग के सनसनी फैल गई है।

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री से सुधार लाने के लिए यह बड़ा एक्शन लिया है। उनके इस निर्णय से लोगों में हड़कंप मच है वहीं दूसरी ओर भाषाचार में रुकावट भी आएगी। जारी आदेश के अनुसार 3 डिप्टी सुपरिडेंट और 2 असिस्टेंट सुपरिडेंट समेत 25 अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार को इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, लापरवाही और जेल के अंदर नशे के नेटवर्क को बढ़ावा देने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।
बता दे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले ही स्पष्ट किया था कि राज्य में ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।
- टमाटर के बढ़े दाम: इस तरह से करें स्टोर, लंबे समय तक नहीं होंगे खराब
- वंदे भारत एक्सप्रेस के कोच की धुलाई के दौरान बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आया कर्मचारी, जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा शख्स
- एसपी चेंबर में हुई कहासुनी और टीआई ने दिया इस्तीफाः पुलिस अधीक्षक पर लगाए कई गंभीर आरोप
- मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 56 कार्टून विदेशी शराब बरामद, जानें क्या है पूरा मामला
- कुत्ते को खाना खिला रही डॉग लवर महिला पर सनकी शख्स ने बरसाए ताबड़तोड़ थप्पड़, VIDEO वायरल