पंजाब की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जेल में कामकाज सुधारने के लिए अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग अलग जेलों के 25 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया गया। इस निर्णय के बाद पुलिस विभाग के सनसनी फैल गई है।

सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री से सुधार लाने के लिए यह बड़ा एक्शन लिया है। उनके इस निर्णय से लोगों में हड़कंप मच है वहीं दूसरी ओर भाषाचार में रुकावट भी आएगी। जारी आदेश के अनुसार 3 डिप्टी सुपरिडेंट और 2 असिस्टेंट सुपरिडेंट समेत 25 अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार को इन अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार, लापरवाही और जेल के अंदर नशे के नेटवर्क को बढ़ावा देने की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह एक्शन लिया गया है।
बता दे कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पहले ही स्पष्ट किया था कि राज्य में ड्रग्स के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी और चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा।
- रावतपुरा मेडिकल कॉलेज रिश्वतकांड मामला : हाईकोर्ट से पांच आरोपियों को मिली जमानत
- भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: महिला क्रिकेट टीम विश्वकप के फाइनल में पहुंची, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी बधाई
- Women’s World Cup 2025: 14 चौके 127 रन, भारत की इस बेटी ने टीम इंडिया को दिलाया Final का टिकट, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा घमंड
- धर्मांतरण का खेल हुआ फेलः लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने वाले 4 लोगों को पुलिस ने दबोचा, मोबाइल में मिले साजिश के सबूत
- छिंदवाड़ा में फिर 5 माह की बच्ची की गई जान: परिजनों ने कफ सिरप से मौत का लगाया आरोप, थाने में दर्ज कराई शिकायत

