रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों से विशेषकर मसीही समुदाय के लोगों को ‘क्रिसमस‘ पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कामना की है कि प्रभु यीशु मसीह का जन्मदिन सबके जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लेकर आए.

क्रिसमस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में बघेल ने कहा है कि प्रभु यीशु ने सत्य, करूणा और प्रेम की शिक्षा दी और कमजोर और गरीबों की मदद के लिए प्रेरित किया. उन्होंने सामाजिक समानता पर बल दिया और मानव जाति के कल्याण का मार्ग दिखाया. बघेल ने कहा कि यीशु के संदेश दीन-दुखियों की मदद और समाज के उत्थान के लिए अनुकरणीय हैं.

वहीं छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रभु जीसस क्रिस्ट के जन्मदिवस क्रिसमस पर प्रदेशवासियों को दी बधाई शुभकामनाएं. डॉ महंत ने कहा, त्याग, बलिदान, मानवता, प्रेम के प्रतीक विश्व विख्यात प्रभु यीशु मसीह के मानने वालो की संख्या विश्व मे सबसे अधिक है.

क्रिसमस ईसाई समुदाय का सबसे प्रमुख त्योहार है जो हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. दुनिया के अधिकांश हिस्सों में इसे प्रभु यीशु के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. क्रिसमस ना सिर्फ धार्मिक मायनों में एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है, बल्कि इसका एक सांस्कृतिक नजरिया भी है. इस दिन एक दूसरे को उपहार दिए जाते हैं और प्यार व खुशियां बांटी जाती हैं.

विस् अध्यक्ष डॉ महंत ने भाई-चारे के इस महान पर्व पर क्रिस्चन समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि, वर्तमान कोरोना महामारी की आशंका को ध्यान रखते हुए पर्व को उत्साह पूर्वक मनाएं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला