रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में आईएएस अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान है. उनकी कड़ी मेहनत और लगन से छत्तीसगढ़ राज्य की कल्याणकारी योजनाओं की सफलता की चर्चा देश ही नहीं विदेशों में भी हो रही है. मुख्यमंत्री आज राजीव स्मृति वन गार्डन में आईएएस एसोसिशन द्वारा आयोजित दीवाली मिलान एवं फेयरवेल समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोरोना काल के दौरान राज्य में अधिकारियों की सेवा कार्य की सराहना की. मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त हो चुके अधिकारियों द्वारा शासकीय सेवाकाल के दौरान उनके योगदान और सेवाओं की तारीफ करते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की.

मुख्यमंत्री बघेल ने आगे कहा कि आईएएस अधिकारियों का ज्यादातर समय कार्यालयीन बैठकों एवं अन्य शासकीय कार्याे में गुजर जाता है. परिवार को भी पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं. यह कार्यों के प्रति उनके लगन एवं दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. मुख्यमंत्री ने आज दीपावली मिलन समारोह में अधिकारियों और उनके परिवारजनों को बधाई एवं शुुभकामनाएं दी.

इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी, आईएएस एसोशिएसन के अध्यक्ष मनोज पिंगुआ, सहित आईएएस अधिकारीगण और उनके परिवार के लोग उपस्थित थे.

माओवादी संगठन को बड़ा झटका: नक्सली नेता अक्की राजू उर्फ आरके की बीमारी से मौत

विकास में बाधा कौन ? ग्रामीणों ने कैंप के विरोध में 45 से 48 जगह पर खोदी सड़क, पुलिस ने कहा- ग्रामीणों को बर्गला रहे नक्सली

आठ लाख के ईनामी नक्सली सोढ़ी मुया ने किया आत्मसमर्पण, 20 से अधिक घटनाओं में था शामिल…

नक्सली स्मारक पर वार: CRPF और DRG के जवानों ने ध्वस्त किया नक्सली स्मारक, देखिए LIVE VIDEO…

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus