रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरिया जिले के प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज प्रताप सागर में संचालित झुमका बोट क्लब परिसर में 53 लाख रूपए की लागत से निर्मित फिश एक्वेरियम का लोकार्पण किया. कोरिया जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए झुमका सिंचाई जलाशय की परिधि में राज्य के प्रथम फिश एक्वेरियम की स्थापना की गई है, जिसकी लम्बाई 85 फीट और चौडाई 20 फीट है. लगभग 53 लाख रूपये में बन कर तैयार इस फिश एक्वेरियम में 04 बड़े एक्वेरियम बनाये गये है जिसमें 30 प्रकार की रंगीन मछलियां रखी गयी हैं जिसे देखने से लोगों का मन आनंदित होगा.

झुमका सिंचाई जलाशय की विशाल जलराशि के मध्य निर्मित फिश एक्वैरियम पर्यटकों को आकर्षित करती है, इसके साैंदर्य की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है. फिश एक्वेरियम के दोनो तरफ रंगीन फौव्हारे की स्थापना की गई है, जिसका लोकार्पण आज मुख्यमंत्री ने किया है. साथ ही झुमका सिंचाई जलाशय की परिधि में नौका विहार के लिए 3 मेकेनाईज्ड स्पीड बोट और 4 पैडल बोट एवं झुमका जलाशय से लगे भाग को सी बीच का रूप दिया गया है एवं योगा सेन्टर बनाये गये है. जलाशय के मध्य में जेटी प्लेटफार्म के माध्यम से सेल्फी पॉइंट का निर्माण किया गया है, जो पर्यटको के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है.

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल सहित मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने बोटिंग कर मछली पकड़ने का आनंद लिया. मुख्यमंत्री ने मंत्रियों एवं जनप्रतिनिधियों को मछली पकड़ने प्रोत्साहित किया और सभी मंत्रियों सहित जनप्रतिनिधियों ने मछली पकड़ते हुए खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि फिश एक्वेरियम के बनने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा एवं आर्थिक क्षेत्र में लाभ होगा. मुख्यमंत्री श्री बघेल ने राष्ट्रीय आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत संचालित फिश एक्वेरियम परिसर में लगे केंटिन स्टाल का अवलोकन किया. जहां भेलपुरी, पानी-पुरी, मन्चुरियन, इडली, मॉलपोआ, मंगुड़ी सहित अन्य छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है. जिससे पर्यटक आकर्षित होंगे. इसके लिए उन्होंने स्व सहायता समूह की महिलाओं को प्रोत्साहित किया. मुख्यमंत्री बघेल ने दोना पत्तल निर्माण, साबुन निर्माण जैसे विभिन्न स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गतिविधियों का भी निरीक्षण किया. महिला स्व सहायता के महिलाओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बीच पाकर खुशी जाहिर कर स्वागत एवं धन्यवाद दिया.