Maharashtra: महाराष्ट्र के डिप्टी CM एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) काफी समय से CM देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) की बैठको से नदारद चल रहे. महाराष्ट्र सरकार के कई महत्वपूर्ण बैठक में शिंदे शामिल नहीं हुए. ऐसे में सियासी गलियारों में शिंदे के सीएम फडणवीस से नाराज होने की भी चर्चा है. इसी बीच सीएम फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) में बतौर सदस्य शामिल किया गया है.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
महाराष्ट्रकैबिनेट ने मंगलवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के पुनर्गठन करने का फैसला किया, जिसमें मुख्यमंत्री के अलावा दो डिप्टी सीएम को पदेन सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
दरअसल यह फैसला शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे को प्रमुख प्राधिकरण में जगह नहीं मिलने की चर्चा के बीच आया है, जिससे सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन में दरार की अटकलें शुरू हो गई थीं. पुनर्गठित आपदा प्रबंधन निकाय में 10 सदस्य होंगे, जिनमें सीएम देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम अजित पवार और एसडीएमए मुख्य कार्यकारी अधिकारी पदेन सदस्य होंगे.
पुनर्गठन के नई व्यवस्था के तहत सीएम को मंत्रियों के साथ-साथ आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में काम करने वाले तीन गैर-सरकारी विशेषज्ञों को नामित करने का अधिकार है. SDMA में इससे पहले राज्य की मुख्य सचिव सुजाता सौनिक प्राधिकरण की सीईओ थीं, जिसके अध्यक्ष देवेंद्र फडणवीस थे. वित्त मंत्री अजित पवार को भी एसडीएमए में शामिल किया गया.
एकनाथ शिंदे का बयान आया सामने
पिछले SDMA में सीएम, वित्त, राहत और पुनर्वास और जन स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ पदेन सदस्य थे. इससे पहले शिंदे को एसडीएमए में जगह नहीं मिल पाई थी, क्योंकि उनके पास इनमें से कोई भी विभाग नहीं था. फडणवीस कैबिनेट की बैठक से पहले एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उन्हें नहीं पता कि कब कमेटी बनाई गई थी. शिंदे ने कहा, ”मुझे कमिटी की चिंता नहीं है लेकिन जब भी आपदा जैसी स्थिति होगी मैं लोगों की मदद के लिए उपलब्ध रहूंगा.”
इन्हें किया गया शामिल
महाराष्ट्र सरकार ने पिछले सप्ताह गुरुवार को 9 सदस्यीय एसडीएमए के गठन की घोषणा की थी. इनमें बीजेपी के गिरीश महाजन, चंद्रशेखर बावनकुले, शिवसेना के प्रकाश आबितकर, एनसीपी के मकरंद जाधव-पाटिल, आईआईटी के दो प्रोफेसर रवि सिन्हा और दीपांकर चौधरी को शामिल किया गया था.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक