नई दिल्ली  . तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सोमवार को पत्नी सुनीता केजरीवाल और शिक्षा मंत्री आतिशी ने मुलाकात की.

इसके बाद पत्रकारवार्ता में आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री को जेल में रहकर भी दिल्ली के दो करोड़ लोगों की चिंता है. मुलाकात के दौरान उन्होंने सरकार के कामकाज, योजनाओं, मोहल्ला क्लीनिक समेत अन्य कामों के लेकर जानकारी ली.

आतिशी के अनुसार, केजरीवाल ने कहा कि गर्मी आ गई है, लोगों को पानी की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. इस पर लगातार नजर रखी जाए. उन्होंने दिल्ली की महिलाओं के लिए संदेश भेजा है कि वो घबराएं नहीं है. उनके लिए घोषित प्रतिमाह एक हजार रुपये की योजना जल्द लागू होगी. वो जल्द ही जेल से बाहर आएंगे और योजना को लागू करेंगे.

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने विधायकों के लिए निर्देश के रूप में संदेश भेजा है कि सभी विधायक लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्रों का निरीक्षण करें. लोगों से मिले उनकी समस्याएं सुने और उसे दूर करें.

दोनों के बीच आधा घंटा मुलाकात हुई

आतिशी और सुनीता केजरीवाल की सीएम से करीब आधा घंटा तक मुलाकात हुई. इस दौरान मंत्री आतिशी ने बताया कि जेल में बंद सीएम केजरीवाल से जब कुशलक्षेम पूछी तो उन्होंने इस बारे में बात करने के बजाय यह सवाल किया कि क्या स्कूली बच्चों को किताबें मिल रही हैं और क्या मोहल्ला क्लीनिक में दवाइयां पहुंच रही हैं? मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तिहाड़ जेल में अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे.