भुवनेश्वर : ओडिशा में भाजपा सरकार अगले महीने एक साल पूरा करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष अपने जन्मदिन पर ओडिशा का दौरा कर सकते हैं। इस संबंध में निर्माण, आबकारी एवं विधि राज्य मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। राज्य सरकार 4 से 14 जून तक वर्षगांठ मनाएगी। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री को रथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है।
न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बल्कि सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “नीति आयोग की बैठक के अवसर पर सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे रथ यात्रा के माध्यम से पुरी आएं।”

प्रधानमंत्री ओडिशा में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने कुछ दिन पहले यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में हैं।
सुरेश पुजारी ने कहा कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद से ग्यारह महीनों में किए गए अधिकांश वादे पूरे कर दिए गए हैं। इसलिए हमारी इच्छा है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य ओडिशा में भाजपा सरकार के प्रथम वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लें।
- नेशनल एआरटी और सरोगेसी बोर्ड की बैठक: तीन अहम मुद्दे सर्व सहमति से पारित, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने की स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की सराहना
- Bihar Police Transfer: चुनाव से पहले बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, DSP रैंक के 40 अधिकारियों को हुआ तबादला
- नशा मुक्त उत्तराखण्ड : जनता को सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण और प्रमाणिक औषधियां उपलब्ध कराने महाभियान की शुरुआत, लापरवाही की तो…
- कुमार विश्वास की पत्नी के खिलाफ पोस्ट करना पड़ा भारी : कवि के समर्थक ने दर्ज कराई FIR, कहा- छवि को धूमिल करने का प्रयास
- बिजली दरों में वृद्धि और ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, बिजली ऑफिस का घेराव कर फूंका पुतला