भुवनेश्वर : ओडिशा में भाजपा सरकार अगले महीने एक साल पूरा करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वर्ष अपने जन्मदिन पर ओडिशा का दौरा कर सकते हैं। इस संबंध में निर्माण, आबकारी एवं विधि राज्य मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया है। राज्य सरकार 4 से 14 जून तक वर्षगांठ मनाएगी। इसी प्रकार, प्रधानमंत्री को रथ यात्रा के लिए आमंत्रित किया गया है।
न केवल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बल्कि सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है। उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने इस संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, “नीति आयोग की बैठक के अवसर पर सभी से विनम्र अनुरोध है कि वे रथ यात्रा के माध्यम से पुरी आएं।”

प्रधानमंत्री ओडिशा में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। राजस्व मंत्री सुरेश पुजारी ने कुछ दिन पहले यह जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी इस संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के संपर्क में हैं।
सुरेश पुजारी ने कहा कि ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद से ग्यारह महीनों में किए गए अधिकांश वादे पूरे कर दिए गए हैं। इसलिए हमारी इच्छा है कि प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और केंद्रीय मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य ओडिशा में भाजपा सरकार के प्रथम वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में भाग लें।
- Today Weather Update: नौतपा के चौथे दिन भी तेज आंधी-बारिश का अलर्ट, इन जिलों में बदला रहेगा मौसम
- BJP विधायक मिश्री लाल यादव को 2 साल की सजा, कोर्ट ने एक लाख का जुर्माना भी लगाया, फरसे से किया था हमला
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन बैतूल-देवास को देंगे करोड़ों की सौगात, मंत्री विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, आज से आएगी तबादलों की सूची
- UP WEATHER TODAY : प्रदेश में प्री-मानसून जैसे हालात! इन जिलों में गरज-चमक के साथ हो सकती है बारिश
- Bihar Weather Report: बिहार के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी, जानें अपने जिलों का हाल?