नेशनल डेस्क। पाकिस्तान के नेताओं का भी गजब हाल है. आए दिन इनके हास्यास्पद कारनामों पर लोग इनकी क्लास लेने लगते हैं. सिंध प्राप्त के सीएम को ही देख लीजिए, जनाब ने दिवाली पर होली की बधाई दे दी.

LIVE VIDEO: CM केजरीवाल और पत्नी सुनीता ने राम मंदिर में की दिवाली की पूजा, कैबिनेट मंत्री भी त्यागराज स्टेडियम में रहे मौजूद

ट्वीटर पर मुख्यमंत्री मुराद अली शाह अपने राज्य में रहने वाले हिन्दू अल्पसंख्यकों को दिवाली पर होली की बधाई दे रहे थे, जब मुख्य मंत्री को अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया, लेकिन इससे पहले कई यूजर्स ने उनके इस ट्वीट का स्क्रीन शॉट ले लिया, जिसके बाद नेता जी की फजीहत सोशल मीडिया पर होने लगी.

दिवाली पर छाया अंधेरा: जहरीली शराब पीने से 2 दिन में 18 लोगों की मौत, एक साल में 80 से ज्यादा की गई जान

दरअसल ट्वीट के जरिए सिंध प्राप्त के सीएम की फोटो लगी थी, जिसमें रंगों के साथ बोल्ड में हैप्पी होली, लिखा था. इसे @SindhCMHouse द्वारा ट्वीट किया गया था. फोटो में मुख्यमंत्री के पीछे बड़ी सी क्रेन भी दिखाई पड़ी.

घर पर दिवाली की तैयारी: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खुद सजाया घर, धान की झालर लगाकर बोले- HAPPY DIWALI

इस पर चुटकी लेते हुए ट्वीटर पर एक यूजर ने लिखा, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सीएएम ने दीवाली पर होली की शुभकामनाएं दी. माना जाता है कि सिंध में सबसे अधिक हिंदू रहते हैं और उनकी पार्टी पीपीपी को सबसे समावेशी और धर्मनिरपेक्ष पार्टी माना जाता है. वैसे अच्छा प्रयास है सीएम साहब.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus