रामेश्वर मरकाम, धमतरी। आज मुख्यमंत्री रमन सिंह लोकसुराज अभियान के तहत धमतरी पहुंचे. अचानक वे नगरी विकासखंड के ग्राम डोंगरडुला में पहुंचे और वहां साल के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं जानी. सीएम ने यहां के राशन दुकान का जायज़ा लिया. साथ ही सिलाई मशीन चलाने वाली महिलाओं से भी जानकारी ली.
मुख्यमंत्री के साथ मुख्य सचिव अजय सिंह और विधायक श्रवण मरकाम सहित भाजपा कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं. रमन सिंह मुख्यमंत्री आवास योजना की भी जानकारी ले रहे हैं.
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर गांव के लोग बहुत खुश हैं. सीएम और उनके साथ गए अधिकारी लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दे रहे हैं. इस मौके पर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए हैं.
गांव में पहुंचकर सीएम रमन सिंह ने बूढ़ादेव मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्य की खुशहाली की कामना की. उन्होंने मंदिर परिसर को विकसित किए जाने के निर्देश भी दिए.
आज राजनांदगांव और कबीरधाम जिले के दौरे पर भी रहेंगे सीएम
मुख्यमंत्री रमन सिंह आज राजनांदगांव और कबीरधाम जिले के दौरे पर रहेंगे. वे यहां किसी गांव का आकस्मिक दौरा करेंगे. वे किसी भी 2 गावों में आयोजित समाधान शिविर में भी हिस्सा लेंगे. वे राजनांदगांव में दोनों जिलों की समीक्षा बैठक लेंगे. साथ ही यहां रात्रि विश्राम करेंगे.
कल वे राजनांदगांव से रवाना होकर जगदलपुर और बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे. जगदलपुर में वे सामूहिक कन्या विवाह समारोह में शिरकत करेंगे. वे यहां कलेक्टोरेट में समीक्षा बैठक लेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे.