रायपुर। आज वर्ल्ड हार्ट डे है. इस मौके पर सीएम डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के तहत 2 साल पहले लाभान्वित हुई बच्ची के माता-पिता से बात की.

दरअसल अगस्त 2015 में इस योजना के तहत जगदलपुर की रहने वाली 4 साल की बच्ची आफरीन निशा का ऑपरेशन रायपुर के एस्कॉर्ट अस्पताल में किया गया था. आफरीन के पिता मियाम और उसकी मां से मुख्यमंत्री रमन सिंह ने खुद फोन करके बात की.

आफरीन के पिता मियाम फोन पर मुख्यमंत्री की आवाज सुनकर पहले तो हैरान हो गए, और फिर भावुक हो गए. उन्होंने अपने कलेजे के टुकड़े को बचाने के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया. सीएम ने बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में उनसे पूछा, तो बच्ची के पिता ने बताया कि अब आफरीन की तबियत बिल्कुल ठीक है और उसका विकास सामान्य तरीके से हो रहा है.

सीएम रमन सिंह ने बच्ची की पढ़ाई को लेकर भी जानकारी ली. पिता मियाम ने कहा कि अभी तक बच्ची कमजोर थी, इसलिए उन्होंने उसका दाखिला स्कूल में नहीं कराया था. लेकिन अब वे उसे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं. बच्ची के पिता ने सीएम को बताया कि वे प्लास्टर ऑफ पेरिस का काम करते हैं और आफरीन के अलावा उनके और 3 बच्चे हैं. उन्होंने आफरीन की पढ़ाई के लिए सीएम से मदद भी मांगी है.

सीएम रमन सिंह ने बच्ची की मां से भी बात की. मां मुख्यमंत्री से बात करके बेहद भावुक हो गईं और बच्ची की जान बचाने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. बच्ची की मां ने कहा कि आप बच्ची को आशीर्वाद दीजिए, ताकि वो स्वस्थ रहे और खूब आगे बढ़े. सीएम ने भी बच्ची को खूब आशीर्वाद दिया और कहा कि अब बच्ची को कुछ नहीं होगा. वो सामान्य बच्चों की तरह खेलेगी, कूदेगी, पढ़ेगी और आगे बढ़ेगी.

मुख्यमंत्री ने घर की आर्थिक स्थिति से लेकर आफरीन की तबियत, उसके विकास सबके बारे में विस्तार से जानकारी ली. और बच्ची को लेकर कहा कि इसे खूब पढ़ाओ-लिखाओ और आगे बढ़ाओ.

सुनिए मुख्यमंत्री ने क्या बात की

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FMVFtLJWOyI[/embedyt]