यश खरे, कटनी। सीएम शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को कटनी और स्लीमनाबाद के दौरे पर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कटनी में बने प्रदेश के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। इसके बाद 400 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम शिवराज ने ‘मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना’ की शुरुआत करेंगे। योजना के माध्यम से प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और गोपाल भार्गव शामिल हुए।

इसे भी पढ़ेः सुहागरात के दिन दुल्हन ने ऐसा क्या कह दिया कि दूल्हा पहुंच गया कोर्ट, तीन साल बाद फैमली कोर्ट ने विवाह को शून्य घोषित किया, जानिए क्या है पूरा मामला

सीएम सबसे पहले कटनी पहुंचे पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के साथ कटनीम में 85 करोड़ की लागत से बने प्रदेश के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का उद्घाटन किया। ओवर ब्रिज को कुल 48 पिलर पर खड़ा किया गया है। इसके बाद सीएम ‘मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना’ और भूमिपूजन कार्य़क्रम में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ेः नई मुसीबत में गालीबाज कालीचरणः जेल से छूटने के बाद स्वागत रैली में लहराई तलवार, वीडियो वायरल, कांग्रेस ने रासुका लगाने की मांग की, बीजेपी बोली- तलवार लहराना मां काली की आराधना, राजनीति में एंट्री की चर्चा गर्म

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना-2022 का शुभारंभ किया। इसके बाद क़रीब 400 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। ‘मुख्यमंत्री विद्युत बिल राहत योजना’ के तहत सरकार प्रदेश के 88 लाख बिजली उपभोक्ताओं को राहत देगी। योजना से 6414 करोड़ की राहत उपभोक्ताओं को मिलेगी।

इसे भी पढ़ेः OMG: 165 रुपये का हेयर शैम्पू वापस करना PHD स्टूडेंट को 65 हजार का पड़ा, जानिए क्या है पूरा मामला ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus