सदफ हामिद, भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से  ब्यूरोक्रेसी (bureaucracy) (अफसरशाही) पर निशाना साधा है। ब्यूरोक्रेसी पर निशाना साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि- वल्लभ भवन से योजनाएं सब ठीक ठाक बन जाती है। अफसरों से पूछो तो कहते हैं जनकल्याण की बारिश हो रही है। जमीन पर हकीकत कुछ और नज़र आती है।

दरअसल सीएम शिवराज सिंह चौहान शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम-जनजातीय गौरव संवाद कार्यक्रम में शामिल होनैे पहुंचे। इस दौरान सीएम ने ब्यूरोक्रेसी पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री इससे पहले भी कई बार अफसरों के काम-काज को लेकर निशाना साध चुके हैं।

हर आदमी के विकास की गारंटी सरकार की 

सांस्कृतिक कार्यक्रम-जनजातीय गौरव संवाद कार्यक्रम में पहुंचे सीएम ने कहा कि शिवराज सरकार प्रदेश के हर आदमी के विकास की गारंटी लेती है। नल जल योजना  पहुंचाने की बात हो या फिर सरकारी योजनाओं को ठीक से पहुंचाने की। सरकार इन सबकी गारंटी लेती है। ‘राशन आपके द्वार’ पहुंचाने की गारंटी लेती है।

सबको जीने का हकः सीएम शिवराज 

सीएम ने इस दौरान कहा कि शिक्षा की गारंटी सरकार लेती है। स्वास्थ्य की गारंटी सरकार लेती है। ट्राइबल एरिया में एनीमिया का इलाज सुनिश्चित किया जाएगा। सरकारी अस्पताल के अलावा प्राइवेट अस्पताल में भी 5 लाख तक का निशुल्क इलाज किया जाएगा। सुरक्षा की गारंटी भी सरकार लेती है। सबको जीने का हक है। मेरे एजेंडे में सुरक्षा सबसे ऊपर।