भुवनेश्वर : कोटिया ओडिशा का अभिन्न अंग है। चाहे कितनी भी माँग क्यों न की जाए, कोटिया ओडिशा का ही रहेगा। आंध्र प्रदेश चुनाव के दौरान कोटिया पर नज़र रखे हुए है। राज्य सरकार इसे रोकने के लिए काम कर रही है।

सरकार का लक्ष्य कोटिया का एकीकृत विकास है। परिवहन मंत्री विभूति जेना ने आज यह बात कही। उन्होंने आगे कहा कि परिवहन विभाग जल्द ही कोटिया में मुख्यमंत्री बस सेवा शुरू करेगा। कोटिया में खदानें प्रचुर मात्रा में हैं। वहाँ एक पहाड़ी को गोल्डन हिल कहा जाता है। खदान विभाग भी इसकी पहचान और उपयोग के लिए कदम उठा रहा है।

इसी तरह, कोटिया खदानों से भरा है। वहाँ एक पहाड़ी को सोने की पहाड़ी कहा जाता है। खदान विभाग इसकी पहचान और उपयोग के लिए विभिन्न कदम उठा रहा है। बताया जा रहा है कि चुनाव आने पर आंध्र प्रदेश सरकार कोटिया पर कब्ज़ा करने के लिए बार-बार कोटिया का दौरा कर रही है और वहाँ के लोगों के वोट पाने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रही है। आंध्र प्रदेश हमेशा कोटिया पर कब्ज़ा करने की कोशिश करता रहता है। राज्य सरकार इसे रोकने के लिए विभिन्न कदम उठा रही है।
- रिंग रोड निर्माण के दौरान बड़ा हादसा: पुल के पिलर की सेंट्रिंग गिरने से एक मजूदर की मौत, दो घायल
- 77th Republic Day : सीएम धामी ने दी गणतंत्र दिवस की बधाई, कहा- संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की शक्ति और राष्ट्रीय एकता का स्मरण कराता है ये दिन
- 77वें गणतंत्र दिवस पर लल्लूराम डॉट कॉम कार्यालय में फहराया गया तिरंगा, चेयरमैन नमित जैन ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं
- पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई… मतदाता दिवस को ‘दुखद तमाशा’ बताई, ECI पर भड़कीं CM ममता
- 77वां गणतंत्र दिवस: पटना के गांधी मैदान में भव्य समारोह, राज्यपाल ने फहराया तिरंगा




