रायपुर। शिक्षा गुणवत्ता अभियान के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अजय सिंह ने आज आरंग ब्लॉक के माध्यमिक शाला सिवनी पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया. अजय सिंह के साथ रायपुर कलेक्टर ओ पी चौधरी भी मौजूद रहे. यहां जिला पंचायत सीईओ शिव सागर, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक नारायण बंजारा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डी एस चौहान समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
इन्होंने शिक्षकों से बच्चों की शिक्षा को लेकर बातचीत भी की और उन्हें जरूरी निर्देश दिए. उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. बच्चे भी इन्हें अपने बीच पाकर बेहद खुश और उत्साहित दिखे.
बलौदाबाजार जिले की प्रभारी सचिव ऋचा शर्मा ने भी स्कूल का लिया जायजा
इधर बलौदाबाजार में जिले की प्रभारी सचिव ऋचा शर्मा ने भी पलारी विकासखंड के कुसमी स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्मार्ट क्लास लाइब्रेरी रूम टू रीड मध्याह्न भोजन का भी जायजा लिया. स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के जवाबों को सुनकर ऋचा शर्मा बेहद खुश हुईं. उन्होंने कहा कि अंग्रेजी जरूरी है, लेकिन हिन्दी ज्यादा जरूरी है.