सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर न्यू सर्किट हाउस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक के बाद मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुछ मुद्दों पर संतुष्ट और कुछ मुद्दों पर असंतुष्ट नजर आए.  जिलों की तैयारियों से संतुष्ट ट्रेनिंग पाट मैनेजमेंट को लेकर अभी तैयारियों की ज़रूरत है. पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ऑडिट की घोषणा की जाएगी.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राम सिंह ठाकुर ने बताया कि आज की समीक्षा बैठक में निर्धारित एजेंटों के अनुसार एक एक मुद्दे पर चर्चा हुई. करीब सभी जिलों की तैयारी पूरी हो गई है, लेकिन जो ट्रेनिंग पार्ट और चुनाव संचालन के लिए अभी और तैयारी की जरूरत है. तैयारी पूरी होने के बाद आगामी रणनीति के अनुरूप चुनाव डेट का घोषणा की जाएगी.

इस बार संशोधन अनुरूप मतपेटियों की व्यवस्था पूर्ण रूप से की जा चुकी है. पर्याप्त मात्रा में मत पेटी उपलब्ध है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा हुई और इसकी तैयारी पूरी कर ली गई. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की रणनीति बना ली गई है कहाँ कितने कौन सा सुरक्षा होगा.

इस दौरान मुख्य सचिव आरपी मंडल, राज्य निर्वाचन आयुक्त रामसिंह ठाकुर, पुलिस महानिरीक्षक डीएम अवस्थी, सभी ज़िलों के कलेक्टर, आईजी, एसपी, जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल रहे.