दिल्ली. आज के समय में युवा हर काम अपने मन से करते हैं. कई बार युवा किसी बुरी लत के भी आदि हो जाते हैं. इसी में से एक सिगरेट भी है. सिगरेट के हर पैकेट पर लिखा होता है और एड में दिखाया जाता है कि ‘सिगरेट पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है.’ स्मोकिंग से शरीर का काफी नुकसान होता है, इस बात को जानने के बाद भी कई लोगों में स्मोकिंग की आदत देखी जाती है. कई लोग दिन में 1-2 नहीं बल्कि पूरा सिगरेट का पैकेट खत्म कर देते हैं.

वहीं, अब सिगरेट को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसपर किसी को भी यकीन करना काफी मुश्किल होगा. खबर मिल रही है कि एक ऐसा बच्चा है, जिसे स्मोकिंग की इतनी आदत हो गई थी, कि बच्चा चेन स्मोकर बन गया और उस समय उसकी उम्र केवल 2 साल ही थी.

इसे भी पढ़ें – Year End Sale : 5,449 रुपए में मिल सकता है 26,999 रुपए का फोन, बस करना होगा ये काम … 

एक दिन में 40 सिगरेट पीता था

बता दें कि 2 साल की उम्र बच्चे को स्मोकिंग की ऐसी आदत लगी कि वो चेन स्मोकर बन गया था. इस बच्चे का नाम Ardi Rizal है, जो इंडोनेशिया के सुमात्रा में रहता है. Ardi Rizal एक दिन में 1-2 नहीं बल्कि 40 सिगरेट पीया करता था. साल 2010 में Ardi Rizal की सिगरेट पीते हुए सोशल मीडिया पर फोटो काफी वायरल भी हुई थीं. Ardi ने सिगरेट की लत लगने के 7 साल बाद स्मोकिंग की आदत को छोड़ दिया था. पहले Ardi काफी मोटा हुआ करता था, लेकिन सिगरेट की लत छोड़ने के बाद अब वह काफी स्लिम हो गया है.

पिता के कारण लगी थी स्मोकिंग की लत

Ardi Rizal की मां डायना के मुताबिक, ‘जब उनका बेटा 18 महीने का था, तब उसके पिता ने मजाक-मजाक में सिगरेट पिला दी थी. फिर इसके बाद से उनका बच्चा चेन स्मोकर बन गया और रोजाना सिगरेट पीने लगा था’.

जब वह उसे सिगरेट पीने से रोकती थीं, तो वह दीवार पर अपना सिर मारना शुरू कर देता था और खुद को चोट पहुंचाने लगता था. ऐसा करने पर उसकी वे उसे फिर सिगरेट दे दिया करती थीं. धीरे-धीरे उनके बच्चे को स्मोकिंग की आदत पड़ गई और वह दिन की 40 सिगरेट पीने लगा.

इसे भी पढ़ें – हर रोज नींबू खाने से इन बीमारियों से रहेंगे दूर, जानिए क्या हैं फायदे … 

सरकार से मिली मदद

साल 2010 में जब Ardi Rizal के सिगरेट पीते हुए फोटो वायरल हुए, तो सरकारी से मदद मिली और काफी मिन्नतों को बाद उसने स्मोकिंग की आदत को छोड़ दिया. लेकिन जैसे ही उनसे स्मोकिंग की लत छोड़ी तो उसने तलब के कारण जंक फूड खाना शुरू कर दिया और मात्र 5 साल की उम्र में उसका वजन लगभग 22 किलो हो गया.

इसके बाद पोषण विशेषज्ञों की देख-रेख में उसे रखा गया और धीरे-धीरे उसने जंक फूड को खाना भी कम कर दिया और समय के साथ उसका वजन भी कम होता गया. अब वह हेल्दी फूड खाता है और जंक फूड का सेवन नहीं करता. 2017 में विदेशी पत्रकारों ने Ardi Rizal की फोटोज क्लिक की थी, जिसमें वो काफी स्लिम नजर आ रहा है.

स्मोकिंग की आदत छोड़ने से खुश हैं अर्दी

मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में Ardi Rizal ने कहा था कि ‘स्मोकिंग की लत को छोड़ना काफी मुश्किल होता है और मेरे लिए भी यह काफी मुश्किल था. अगर में स्मोकिंग नहीं करता था, तो मुझे चक्कर आने लगते थे और मेरे मुंह का टेस्ट चला जाता था. लेकिन स्मोकिंग की आदत छूटने के बाद अब मैं बहुत खुश हूं. मैं और अधिक एनर्जेटिक महसूस करता हूं और मेरा शरीर भी अच्छा महसूस कर रहा है.