ललित सिंह, राजनांदगांव. जिले में कोरोना संक्रमण के विस्तार को देखते हुए कलेक्टर ने रविवार को राजनंदगांव और डोंगरगढ़ विकासखंड के स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है. वहीं दूसरी ओर आज सुबह कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने बैठकर छात्र-छात्राओं ने 10वीं और 12वीं कक्षा को खोलने की मांग कर स्कूल बंद होने का विरोध प्रदर्शन किया.
राजनांदगांव में ऑफलाइन स्कूल संचालित करने को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया. कलेक्टर परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठकर पढ़ाई करते हुए 10वीं और 12वीं कक्षा को खोलने की मांग की गई.
इस दौरान विद्यार्थियों ने कहा कि स्कूल बंद होने से उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी और ऑनलाइन पढ़ाई करने से समझने में दिक्कत होती है. वहीं ऑफलाइन स्कूल पहुंच कर पढ़ाई करने से उन्हें शिक्षा के साथ बेहतर मार्गदर्शन भी मिलता है. अपने प्रदर्शन के दौरान छात्राओं ने कहा कि जब दूसरे चीजों को बंद नहीं किया गया है, तो फिर स्कूलों को क्यों बंद किया जा रहा है.
छात्र-छात्राओं ने छात्र युवा मंच के बैनर तले कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर कक्षा 10वीं और 12वीं को संचालित करने की मांग की है, ताकि बोर्ड परीक्षा के लिए वे अपनी व्यापक तैयारी कर सकें.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला