CG NEWS: कांकेर. जिले के नक्सल प्रभावित इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बहुत से स्कूली बच्चे पानी के तेज बहाव में नदी पार करते दिख रहे हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के लापरवाही पर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अंतागढ़ क्षेत्र के सरण्डी नदी का है. जहां रोज स्कूली बच्चे और शिक्षक इसी तरह नदी को पार कर स्कूल आते-जाते हैं. ढाई मिनट के इस पूरे वीडियो में नदी का बहाव काफी तेज दिखाई दे रहा है. जिसे बच्चे बड़ी मुश्किल से पार कर एक छोर से दूसरी छोर तक पहुंच रहे हैं. वहीं एक ओर कुछ और बच्चे नजर आ रहे हैं जो नदी को पार करते इन बच्चों को देख रहे हैं. आने जाने के लिए रास्ते के आभाव में जान जोखिम में डालकर नदी को पार करना बच्चों के लिए खतरे से खाली नहीं है. इसके बाद भी जिला प्रशासन चैन की नींद लेता नजर आ रहा है.

देखें वीडियो-