छिंदवाड़ा/धार/हरदा/बैतूल/सागर मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy rain) के चलते हालात खराब है. धार जिले में बच्चे उफनता नाला पार करके स्कूल जा रहे हैं. हरदा जिले में 40 घरों में पानी भर आया है उन्हें रेस्क्यू कर बचाया जा रहा है. छिंदवाड़ा और बैतूल में नेशनल हाइवे बारिश के कारण बंद कर दिया गया है. जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है.

शरद पाठक,छिंदवाड़ा। भारी बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग नागपुर-छिंदवाड़ा को बंद कर दिया गया है. दोनों ओर लंबा जाम लगा है. गहरानाला रपटे के तेज बहाव व उफान पर आने से ये स्थिति बनी है. 6 सालों से पुल के ना बनने के कारण जरा सी बारिश होते ही छिंदवाड़ा, नागपुर जैसा महत्वपूर्ण राजमार्ग बंद हो जाता है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सौंसर विकासखंड में अब तक सबसे ज्यादा बारिश हुई है.

छिंदवाड़ा

अमित पवार,बैतूल। पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश (Heavy rain) के चलते बैतूल-भोपाल नेशनल हाईवे पर यातायात बाधित हो गया है, यहां शाहपुर के पास कई किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है. ढाबों और होटलों में पर्याप्त संसाधन नहीं होने की वजह से लोगों को जरूरी सामानों की भी दिक्कतें हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में भी पहाड़ी नदी नाले उफान पर है और कई ग्रामों का संपर्क जिला एवं ब्लाक मुख्यालय से टूटा हुआ है. जिले के राजस्व मामलों को अलर्ट रखा हुआ है और सभी संवेदनशील इलाकों में लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

बैतूल

कपिल शर्मा,हरदा। हरदा खण्डवा स्टेट हाइवे कई घंटों से बंद है. साथ ही माचना नदी पर पुल के ऊपर पानी होने से बैतूल भोपाल मार्ग बंद हो गया है. जिले के टिमरनी थाना अंतर्गत ग्राम सोडलपुर के 30-40 मकानों में जल भराव हो जाने से रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग 200 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. होमगार्ड, SDERF की टीम घटना स्थल पर मौजूद है. (Heavy rain) यहां स्थानीय गुप्तेश्वर पुल, अजनाल नदी, शनि मंदिर, पेडीघाट स्थित गणेश मंदिर, शिव मंदिर भी आधे से ज्यादा डूब गए है.

Also Read – देखें VIDEO: विपरीत दिशा में बह रही नर्मदा नदी, जानिए क्या है कारण ?

हरदा

रेणु अग्रवाल,धार। जिले के जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर ग्राम सिंदौडा जहां पर जान जोखिम में डालकर स्कूली बच्चों को नाला पार करना पड़ रहा है. पालक सहारा देकर बच्चों को नाला पर करवाते हैं. इस गांव के बच्चे पढ़ने के लिए 3 किमी दूर ग्राम आहू आते है. चिंताजनक भी है कि अगर कोई हादसा हो जाता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? तकरीबन इस गांव के 250 से 300 ग्रामीण हर बार इस मुसीबत का सामना करते हैं और इस नाले को पार करते हैं.

धार

दिनेश शर्मा,सागर। जिले के बीना के कुरुआ गांव के पास रेलवे लाइन के नीचे बनी पुलिया में पानी ज्यादा होने के कारण रास्ता पूरी तरीके से बंद है. जिसके कारण ग्रामीणों सहित स्कूल आने जाने वाले बच्चों को जान जोखिम में डालकर मालखेड़ी गांव जाना पड़ता है. बीना तहसील मुख्यालय से महज 5 किमी की दूरी पर स्थित मालखेड़ी गांव जाने के लिए कुरूआ गांव के पास से रास्ता है. यहां पर बीना-कटनी रेल लाइन पर पुलिया स्थित है, पुलिया से ही होकर ग्रामीणों को निकलना पड़ता है, पुलिया पर पानी अधिक होने से ग्रामीण रेलवे ट्रैक को पार करते हुए जाते है. इसके बारे में कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को अवगत भी कराया जा चुका है, लेकिन उसके बाद भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. उसके बावजूद भी कोई ध्यान नहीं दे रहा है

शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ जैसे हालातों (Heavy rain) के बीच मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है, अगले 24 घंटे मध्यप्रदेश के लिए बारिश को लेकर काफी अहम बताए है. रेड, ऑरेंज और यलो तीनों अलर्ट जारी किया गया है. रेड अलर्ट का मतलब इसका सीधा मतलब यह है कि सावधान हो जाएं, अब खतरा आपके सामने है. जब मौसम और बिगड़ जाता है और भारी नुकसान होने की आशंका होती है तो मौसम विभाग रेड अलर्ट जारी करता है. अगर रेड अलर्ट जारी होता है तो आपको तमाम नियमों का पालन करना चाहिए और जब मौसम विभाग से हरी झंडी मिले, तभी घर से बाहर निकलना चाहिए.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus